बौलीवुड के दबंग खान अब जल्द ही ईद के मौके पर लोगों को बड़ी ईदी देने जा रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं सलमान अपनी हर फिल्म ईद के मौके पर रिलीज करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. जैसे 2015 की ईद पर बजरंगी भाईजान, 2016 में सुल्तान और 2017 में ट्यूबलाइट रिलीज हुई थी, इसी तरह साल 2018 और 2019 की ईद पर भी सलमान खान ने अभी से कब्जा जमा लिया है.

खबर मिली है कि उन्होंने अपनी अगली ब्लौकबस्टर ‘रेस 3’ के लिए 2018 की ईद और ‘भारत’ के लिए 2019 की ईद को फाइनल कर लिया है. लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि सलमान इस बार दो नहीं, बल्कि तीन फिल्मों को लेकर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए आ रहे हैं. खबर है कि सलमान ‘रेस 3’ और ‘भारत’ के बीच अपनी फेमस सीरीज दबंग की तीसरी फिल्म, यानी कि ‘दबंग 3’ भी रिलीज करने जा रहे हैं.

अगर ये खबर सच साबित होती है तो 1 साल के अंदर-अंदर ये सलमान की सिल्वर स्क्रीन पर हैट-ट्रिक मानी जाएगी और ये बौलीवुड प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि सलमान के फैन्स के लिए भी किसी तोहफे से कम नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...