आप चाहतें हैं कि जब आपका फोन रिंग करे तो आपके फोन की रिंगटोन में आपका नाम हो. आपका फोन आपका नाम लेकर बोले कि हैलो (आपका नाम) आपका फोन रिंग कर रहा है. तो फिर यह खबर आपके काम की है. इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं.

आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं. बस 10 सेकंड में बिना पैसा खर्च किए ही पसंदीदा म्यूजिक पर आपकी रिंगटोन तैयार हो जाएगी.

आप अपने फोन पर कुछ इस तरह की रिंगटोन बना सकते हैं. जैसे आपका फोन बज रहा है (आपका नाम) जी. योर फोन इज रिंगिंग (आपका नाम). प्लीज पिक अप द फोन (आपका नाम). प्लीज आंसर द फोन (आपका नाम). अपना फोन उठाइए (आपका नाम).

नाम की रिंगटोन बनाने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है इनके अलावा आप अपने नाम की और भी रिंगटोन्स बना सकते हैं. रिंगटोन बनाना काफी आसान होता है. अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए पैसे भी नहीं लगते हैं, तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन बनाकर उसे सेट कर सकते हैं.

- आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से http://freedownloadmobileringtones.com वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद यहां एक नीली पट्टी पर सर्च रिंगटोन का औप्शन होगा. उस पर क्लिक करें.

- उसके बाद नया पेज खुल जाएगा और डायलौग बौक्स ओपन होगा. अब इस बौक्स में नाम लिखकर रिंगटोन सर्च करें.

- सर्च करने के बाद आपके सामने कई तरह की रिंगटोन आ जाएंगी. अब वहां पढ़कर आपको जो रिंगटोन डाउनलोड करनी है, कर सकते हैं. रिंगटोन के नीचे ही उसे डाउनलोड करने का लिंक दिया होता है. उस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...