सवाल
मैं 19 साल का हूं और अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहता हूं, पर मेरा मन जिस्मानी संबंध बनाने के लिए उतावला रहता है. जब भी कुछ करना चाहता हूं, तो मन इसी तरफ चला जाता है. लोग मुझ से नफरत करते हैं और नालायक समझते हैं. मैं खुद को कैसे साबित करूं?
जवाब
आप को जिस्मानी संबंध का सच्चा सुख तभी हासिल होगा, जब आप पढ़लिख कर कुछ बन जाएंगे, वरना जिंदगीभर यों ही तरसते रहेंगे. अपना उतावलापन छोड़ कर पहले पढ़ाई पूरी करें और नौकरी या कारोबार कर के कुछ कमाई करें. निकम्मे लोगों को न प्रेमिका मिलती है और न ही बीवी.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और