सवाल
मेरी उम्र 29 साल है. मुझे 4 साल पहले टीबी हो गई थी. अब मैं शादी के बाद गर्भधारण नहीं कर पा रही हूं. क्या इस का टीबी से कोई संबंध है?

जवाब
अगर आप की शादी को 4 साल हो गए हैं. फिर भी आप गर्भवती नहीं हुई हैं, तो यह आप की प्रजनन क्षमता के लिए अच्छा संकेत नहीं है. आप को अपनी जांच करानी चाहिए. टीबी के कारण गर्भाशय में खराबी आ जाती है, जिस से गर्भधारण करने में समस्या आती है. अगर टीबी के कारण गर्भाशय में अधिक खराबी नहीं आई है, तो इसे इलाज के द्वारा ठीक किया जा सकता है और अगर टीबी ने गर्भाशय को पूरी तरह खराब कर दिया है, तो फिर आप को मां बनने के लिए सैरोगेसी का सहारा लेना पड़ सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...