सचिन तेंडुलकर ने रिकॉर्ड तोड़ नाबाद 1009 रन की इनिंग खेलने वाले क्रिकेटर प्रणव धनावड़े को एक खास बैट गिफ्ट किया है. इस बैट पर सचिन के ऑटोग्राफ हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सचिन ने इतिहास रचने वाले 15 साल के प्रणव को तोहफे में अपना साइन किया हुआ बैट दिया.

बीसीसीआई ने कहा, “मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने रिकॉर्ड तोड़ इनिंग खेलने वाले प्रणव धनावड़े को अपने ऑटोग्राफ किया हुआ बैट गिफ्ट में दिया.” सचिन ने इससे पहले प्रणव को वर्ल्ड रिकॉर्ड इनिंग खेलने पर बधाई भी दी थी. महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी प्रणव को बुके देकर सम्मानित किया था. शिंदे ने कहा कि प्रणव ने अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन किया है और देश या विदेश में कोचिंग को लेकर उसकी हर संभव मदद की जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...