अभिनेत्री रिचा चड्ढा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ की शूटिंग में जीजान से जुटी हैं. ‘सरबजीत’ में रिचा सरबजीत की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. अपने किरदार को विश्वसनीय तरीके से निभाने के लिए रिचा पंजाबी भाषा बोलना सीख रही हैं. पंजाबी भाषा के उच्चारण सीखने के लिए रिचा खास ट्रेनिंग ले रही हैं. साथ ही, पंजाबी वेशभूषा और संस्कृति समझने के लिए रिचा रोजाना पंजाबी फिल्में देख रही हैं.
फिल्म में सरबजीत की बहन का किरदार जहां ऐश्वर्या राय निभा रही हैं वहीं सरबजीत के रोल के लिए निर्देशक ओमंग कुमार ने अभिनेता रणदीप हुड्डा को साइन किया है. उम्मीद है कि ओमंग कुमार मेरी कौम जैसी बायोपिक के बाद एक और शानदार बायोपिक पेश करेंगे.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और