सुपर स्टार राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया जितना फिल्मों की वजह से चर्चा में रही हैं, उतनी ही सुर्खियां उन्हें निजी जिंदगी के चलते भी मिलीं हैं. आइए जानते हैं डिंपल की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां.

  • डिंपल कपाड़िया बौलीवुड की ऐसी नायिका हैं जो रातो रात एक ही फिल्म से स्टार बन गईं थीं. 8 जून, 1957 को मुंबई में जन्मीं डिंपल को महज 15 साल की उम्र में राज कपूर ने अपनी फिल्म ‘बौबी’ में बतौर नायिका ले लिया. यह फिल्म सुपरहिट हुई और डिंपल एक ही फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी नायिका बन गयीं.
  • इसके बाद उनकी जिंदगी ने अलग राह पकड़ ली. अपनी पहली फिल्म से ही डिंपल रातों रात स्कूल गर्ल से ‘सेक्सी रोमांटिक’ हीरोइन बनकर चमक उठीं. पहली फिल्म के लिए ही उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवौर्ड से नवाजा गया.

  • यह फिल्म जिस साल रिलीज हुई उसी समय डिंपल कपाड़िया ने अपने से 15 साल ज्यादा उम्र वाले राजेश खन्ना से शादी रचा ली. राजेश खन्ना उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे.
  • मुंबई में समुद्र किनारे टहलते हुए एक दिन अचानक राजेश खन्ना ने डिंपल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. डिंपल इस प्रस्ताव को मना नहीं कर पाईं. उनकी शादी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कौतुक का विषय थी.
  • शादी के बाद डिंपल कपाड़िया फिल्मों से दूर हो गयीं. वह एक अच्छी पत्नी बनकर राजेश जिंदगी में शामिल हुईं. लेकिन इन दोनों का यह साथ बहुत दिन तक नहीं चला.
  • राजेश खन्ना का कैरियर जैसे जैसे उतार पर जाता गया उनके दांपत्य जीवन में वैसे वैसे खटास बढ़ती गयी. राजेश यह भी नहीं चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में काम करें. इस बीच डिंपल दो बेटियों, ट्विंकल और रिंकी की मां बन गई.

  • राजेश और डिंपल के बीच का यह टकराव आखिरकार अलगाव में बदल गया. 1984 में राजेश खन्ना से अलग होने के बाद वह दोबारा फिल्मों में आईं. 1985 में उन्होंने एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ जोड़ी बनाई. इन दोनों की फिल्म ‘सागर’ सुपरहिट रही.
  • इसके बाद ‘अर्जुन’, ‘कब्जा’, ‘जख्मी’ ‘औरत’, ‘राम लखन’, ‘क्रांतिवीर’ जैसी कई हिट फिल्मों के साथ डिंपल का नाम जुडा. उन्होंने समांतर फिल्मों में भी काम किया. ‘काश’, ‘लेकिन’, ‘रुदाली’, ‘बांग्ला’ जैसी फिल्में चर्चित रहीं.
  • डिंपल कपाड़िया ने अपने फिल्मी जीवन की तीसरी पारी भी खेली. ‘फिर कभी’, ‘लक बाइ चांस’, ‘दबंग’,  ‘पटियाला हाऊस’, ‘कौकटेल’ जैसी सफल फिल्मों का वह हिस्सा रहीं.

  • राजेश खन्ना जब बीमार हुए तो डिंपल कपाड़िया उनके साथ भी कुछ दिनों तक रहीं. डिंपल से अलग होने के बाद राजेश खन्ना अनीता आडवाणी नाम की महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे.
  • कुछ समय पहले डिंपल और सनी देओल को विदेश में एक साथ देखा गया था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे दोनो एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं क्योकि दोनो ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा था.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...