आज के समय में ज्यादातर काम कंप्यूटर और लैपटाप पर किए जाते हैं. यही वजह है कि जब भी आप किसी नौकरी के लिए एप्लाई करते हैं तो आपसे ये उम्मीद की जाती है कि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी हो. लेकिन आप यह सोच कर परेशान हो जाते हैं कि आपको टाइपिंग तो आती है लेकिन स्पीड नहीं है. घबराइए नहीं. यह कोई चिंता की बात नहीं है.

अंग्रेजी टाइपिंग बेहद आसान है लेकिन हिंदी टाइपिंग में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदी के कई फान्ट्स उपलब्ध हैं. हिंदी को कई अलग-अलग तरीके से टाइप किया जा सकता है. इसी कारण से हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप स्मार्टफोन और कंप्यूटर में आसानी से हिंदी टाइप कर पाएंगे.

स्मार्टफोन एप्स हैं मौजूद

गूगल प्ले या एप्पल स्टोर पर कई ऐसी एप्स मौजूद हैं जिनसे हिंदी टाइपिंग करना बेहद आसान है. यह सभी एप्स फ्री में डाउनलोड की जा सकती हैं. इन एप्स को फोन में इन्स्टाल करके इनमें दिए गए की-बोर्ड का यूज करना होता है. यहां यूजर्स हिंदी में टाइप कर पाएंगे. आपको बता दें कि कई एप्स में हिंदी टाइपिंग फीचर इन-बिल्ट होता है. इनमें से कुछ एप्स Google Indic Keyboard, Hindi Keyboard, Asan Hindi Keyboard हैं.

कम्प्यूटर पर कैसे करें हिंदी टाइपिंग

कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग करने के लिए दो की-बोर्ड होते हैं. एक रेमिंगटन और दूसरा फोनेटिक. इन्हें आपको कंप्यूटर में इंस्टाल करना होता है. रेमिंगटन को क्रुतिदेव और फोनेटिक को मंगल के नाम से जाना जाता है.

फोन्ट ऐसे करें इन्स्टाल

सबसे पहले गूगल पर जाकर क्रुतिदेव और मंगल फान्ट को डाउनलोड करें. इसके बाद Control Panel में जाकर Fonts पर क्लिक करें. यहां से आप इन्हें इंस्टाल कर सकते हैं.

कैसे करें सेटिंग चेंज

ज्यादातर कंप्यूटर्स में मंगल फान्ट बाय डिफाल्ट दिया होता है. इसे लेंग्वेज सेटिंग में जाकर सेलेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए आपको Control Panel में जाना होगा. फिर Regional and Language में जाकर Keyboards and Languages पर क्लिक करें. इसके बाद Change Keyboards और फिर Add पर क्लिक करें. अब हिंदी Hindi पर क्लिक कर Devanagari सेलेक्ट करें.

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके जिससे आप जल्द ही रफ्तार पकड़ लेंगे.

– अगर आप कंप्यूटर पर कुछ टाइप करना चाहते हैं और वो भी बिना कीबोर्ड देखें तो आपको कीबोर्ड के लेटर्स का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब तक ये पता नहीं होगा कि कीबोर्ड में कौन सा लेटर कहां है तब तक आपकी स्पीड नहीं बन सकती.

– अगला कदम सही तरीके से उंगलियों को कीबोर्ड पर रखने का है. सही तरीके से आपके दोनों हाथों की तर्जनी अंगुलियां F और J पर रखी होनी चाहिए ऐसा करने से बाकी सारी उंगलिया अपने आप सही जगह पड़ने लगेंगी.

– प्रैक्टिस से ही इंसान परफेक्ट बनता है इसलिए अगर आप कीबोर्ड के सभी लेटर्स को अच्छे से पहचान चुकें है तो अब बारी है रोजाना 1-2 घंटे प्रैक्टिस करने की.

– इसके अलावा भी कुछ जाने माने टाइपिंग साफ्टवेयर हैं (keybr.com, speedtypingonline.com, typingstudy.com) जिनकी मदद से आप आसानी से टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं.

– आपको जानकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन कई बार आपके बैठने का तरीका भी आपकी स्पीड पर असर डालता है. इसलिए टाइपिंग करते समय हमेशा पैरों को फर्श पर और अपनी कलाई को कीबोर्ड के संतुलन में रखना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...