कंगना रनौत इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं. एक ओर उनकी फिल्म ‘सिमरन’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज को तैयार है तो दूसरी तरफ कंगना ने कई टीवी इंटरव्यू में ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली पर संगीन आरोप लगाए, जिसके चलते वे लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस मामले में कुछ बौलीवुड स्टार्स ने चुप्पी साध रखी है, तो कुछ कंगना के बड़बोलेपन पर सवाल उठा रहे हैं. अब इस विवाद में कमाल आर खान भी कूद पड़े हैं.
कुछ समय पहले रंगोली ने जरीना को जवाब देने के लिए एक के बाद एक कई ट्वीट कर दावा किया था कि उनकी बहन 2005 में आदित्य से मिली, तो उनका रिश्ता जरीना के पति से साढ़े चार साल कैसे चला. इसपर केआरके ने रंगोली को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि आदित्य और कंगना की पहली मुलाकात 2003 में हुई थी और उसके पास इसके सबूत भी हैं. इसपर गुस्साई रंगोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर केआरके को मुंह तोड़ जवाब दिया. उन्होंने केआरके को झूठा बताते हुए उनकी शक्ल पर ताने मारे, उनके विग का मजाक उड़ाया साथ ही उन्हें बिकाऊ भी कह दिया.
इसके बाद केआरके ने रंगोली पर आरोप लगाए. उन्होंने यह तक कह दिया कि यदि कोई तुम्हारे सामने सच बोलता है तो तुम उसे गाली बकने लगती हो. हिमाचल की रहने वाली रंगोली एसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं. इसी का आधार बनाते हुए केआरके ने लिखा, जिसने आपके चेहरे पर एसिड फेंका उसे भी कुछ कहती. केआरके की यह बात सुन रंगोली ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और काफी लंबे समय तक दोनों का झगड़ा ट्विटर पर चलता रहा.
Wow! Kangana met Aditya in 2005 n her film released in April 2006? Ur sister met Aditya in 2003 n I have 5 witness for proof. @Rangoli_A
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2017
la tera proof I challenge you…show proof when Kangana met Aaditya in 2003, nahin toh sabke samne naak ragad bikau kutte..@kamaalrkhan https://t.co/0923Gw06ax
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
Bas haddi mili hai aur yeh kutta bahunk raha hai… la proof @kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
Aur tu bekar buddha, berozgar kahin ka, dusaron ko galat batein bol kar apna ghar chalata hai, teri kya aukat hai? @kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
Apni wig dekh kitni outdated hai, aur shakal jaise mara hua crow… @kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
I am totally nothing have to do with Kangana n her ex boyfriends but I am fed up with lies of these 2 sisters, so I have to review it.
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2017
Dear @Rangoli_A check photograph’s date of Kangana’s first photoshoot which was arranged by Aditya n ShilpaShetty’s Managr Bhuppi is witness
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2017
Madam @Rangoli_A if someone tells u truth so you will start abusing instead of accepting. Jisne Apke Face Par Acid Fenka Usko Bhi Kuch KahTi
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2017
……maine ignore kiya tabhi toh usne phenka, lekin teri toh main dhulae karungi…. wo Bhi aisi ki tu yaad rakhega @kamaalrkhan https://t.co/HuYbv4L5tZ
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि आदित्य ने उनके लिए घर खरीदा था, लेकिन वहां उनके दोस्तों को आने की अनुमति नहीं थी आदित्य ने उनको नजरबंद कर रखा था, तब वे उनकी पत्नी जरीना वहाब से मदद मांगने गई थीं पर जरीना ने मदद से इनकार कर दिया था.