व्हाट्सऐप, मैसेजिंग का दूसरा नाम बन चुका है. व्हाट्सऐप की टक्कर में मौजूद हाईक, आईमैसेज, वाइबर इसकी लोकप्रियता के आस-पास भी नहीं पहुंच सके. लेकिन इसी पौपुलर मैसेजिंग ऐप की एक डार्क साइड भी है. जहां यूजर्स इसके एक पहलू से अवगत हैं, वहां ये भी जरूरी हो जाता है की उन्हें इसका दूसरा पहलू भी पता हो. आइए जानें इस बारे में.
रिप्लाई करना हो गया है अनिवार्य
हम में से कई यूजर्स कई बार व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज का रिप्लाई देना नहीं चाहते हैं, लेकिन फिर भी देना पड़ता है. क्योंकि आप ये बहाना नहीं कर सकते कि मैंने मैसेज देखा ही नहीं. आपके इस बहाने की तैयारी व्हाट्सऐप ने पहले ही लास्ट सीन फीचर के जरिए कर ली थी. लास्ट सीन में आप कितने बजे तक व्हाट्सऐप पर औनलाइन थे, नजर आ जाता है. हालांकि इसको हाइड करने का औप्शन है, लेकिन फिर आप दूसरों का लास्ट सीन भी नहीं देख सकेंगे. अब या तो रिप्लाई करें या फिर लास्ट सीन हाइड करें, फैसला आपके हाथ में है.
ब्लू टिक मौन्स्टर
ब्लू टिक जैसे फीचर के आने के बाद लोगों में बातचीत से ज्यादा गलतफहमियां होने लगी हैं. इस फीचर से सेन्डर को पता चल जाता है की मैसेज पढ़ लिया गया है. समय से रिप्लाई ना आने पर लोगों में बिना बात के गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं. इससे लोग अपना अच्छा समय व्यर्थ की बातों में खराब कर देते हैं.
ग्रुप मैसेजिंग
व्हाट्सऐप ग्रुप चैट फीचर को इस सोच के साथ पेश किया गया था की जब जरुरत हो तो लोगों को जोड़कर जरूरी मैसेज एक-साथ दे दिया जाए. लेकिन आज के समय में ग्रुप फीचर जोक्स फौरवर्ड करने से ज्यादा कुछ नहीं रह गया. इसका सही इस्तेमाल बहुत कम किया जा रहा है.
स्पैमिंग
जहां एक तरफ व्हाट्सऐप को मौडर्न कम्यूनिकेशन टूल माना जाता है. वहीं, यही वह टूल है जिसमें सबसे ज्यादा स्पैम मैसेज आते हैं. ऐसे टेक्स्ट में आपको सौभाग्य के लिए मैसेज फौरवर्ड करने को कहा जाता है. इसी ऐप के जरिए सबसे ज्यादा झूठे मैसेज भी फैलते हैं.
वीडियो स्टेटस में क्या लगाऊं
आप जानते होंगे कि पहले व्हाट्सऐप में सिर्फ टेक्स्ट स्टेटस फीचर था, फिर इसे अपग्रेड कर वीडियो और फोटो स्टेटस कर दिया गया. जब यूजर्स ने इसका विरोध किया तो अब आपके पास टेक्स्ट और वीडियो दोनों औप्शन है. वीडियो स्टेटस में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन ये सिर्फ 24 घंटे के लिए ही शेड्यूल रहता है और इसके बाद अपने आप हट जाता है. ज्यादातर यूजर्स के पास इतना समय नहीं होता कि हर रोज इस स्टेटस को अपडेट कर सकें. कुल मिलाकर इस स्टेटस फीचर का यूज बहुत कम यूजर्स करते हैं.
ये व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे पहलू हैं जिससे हम रोजाना दो-चार होते हैं. जिन्हें चाह कर भी हम इग्नोर नहीं कर सकते. तो जहां इस मैसेजिंग ऐप के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं.