कभी-कभार ऐसा होता है जब आप कहीं बैठ कर अपने लैपटाप में कुछ जरूरी काम कर रहीं होती हैं और वाई-फाई कनेक्शन एक दम से चलना बंद हो जाता है या एक दम से उसकी स्पीड धीमी हो जाती है. ऐसे में क्या आप भी काफी परेशान होने लगती हैं. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको वो खास तरीके बताने जा रहा है जिसकी मदद से आप अपने वाई-वाई कनेक्शन का ठीक से इस्तेमाल कर सकेंगी.
डिफाल्ट सेटिंग को रीसेट करें
आप अपने राउटर के पीछे लगे रीसेट बटन को लौन्ग प्रेस कर राउटर की पूरी सेटिंग रीसेट कर सकते हैं. ध्यान रखें राउटर को फिर से कन्फिगर करें जिसमें नेटवर्क का नाम और पासवर्ड को दोबारा डाल कर रीसेट करें.
राउटर को रीबूट करें
कई बार कनेक्शन भी बार-बार चला जाता है. फिर नेटवर्क भी धीमा चलने लगता है और वेबसाइट लोड होने में फेल हो जाती है. ऐसे में आप अपने राउटर को एक बार रीबूट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने राउटर को अनप्लग करें. कुछ सेकंड़ इंतजार करने के बाद आप फिर से उसका प्लग लगाएं. इसके बाद स्विच आन करें और यह रीबूट हो जाएगा.
राउटर को रिपौजिशन करें या वायरलेस चैनल को चेंज करें
अगर राउटर में वाई-फाई सिग्नल्स केच नहीं कर रहे हैं तो आपको राउटर को फिर से पौजिशन करना होगा. यानी आपको अपने राउटर की जगह बदलनी होगी. सुनिश्चित करें कि राउटर का एंटीना खड़ा हो.
कुछ अपार्टमेंट्स या सोसाइटी की बिल्डिंगे ऊची होने या फिर कनेक्शन की फेसिंग ठीक न होने से सिग्नल चला जाता है. अगर राउटर की लोकेशन भी कई बार बदल ली और इसके बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा तो आपको अपने वायरलेस राउटर को चेंज कर लेना चाहिए ताकि वह वायरेस चैनल पर काम कर सके जहां वह दिक्कत कर रहा है.