प्रमुख डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने इस साल की शुरुआत में देश में एक पारंपरिक बैंक के मुकाबले तमाम सुविधाओं के साथ अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी. मई महीने में कंपनी की तरफ से यह घोषणा की गई थी कि इस साल के अंत तक इसे लाइव कर दिया जाएगा. अब कंपनी ने इसे लाइव कर दिया है. सभी भारतीय ग्राहक अब पेटीएम के पेमेंट बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं और इसके फायदों का लाभ उठा सकते हैं.

सिर्फ पेटीएम बीटा हुआ लाइव

अभी कंपनी की तरफ से इस सोवा के सिर्फ पेटीएम बीटा ऐप में ही लाइव किया गया है. जो भी पेटीएम यूजर चाहते हैं कि पेटीएम पेमेंट बैंक में उनका भी एक खाता हो, उन्हें पेटीएम ऐप का बीटा वर्जन 6.0 डाउनलोड करना होगा. ध्यान रहे कि पेटीएम पेमेंट बैंक में सिर्फ वही पेटीएम यूजर अपना खाता खोल पाएंगे, जो इसके वेरिफाइड यूजर हैं.

आधार-पैन वेरिफिकेशन जरूरी

पेटीएम का एक वेरिफाइड यूजर होने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरिफाई करवाना होगा. यहां आपको बताते चलें कि जिन ग्राहकों का अकाउंट केवायसी (KYC) द्वारा वेरिफाइड नहीं होगा, उनके ऐप में पेमेंट बैंक नजर नहीं आएगा.

ऐसे खोलें अपना बचत खाता

– यूजर्स को अकाउंट खोलने के लिए ऐप का बीटा वर्जन 6.0 डाउनलोड करना होगा, इसके बाद अपने सारे क्रेडेंशियल के साथ लाग इन करना होगा और फिर प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा.

– प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद यूजर्स को माय सेविंग अकाउंट मेन्यू नजर आएगा, इसे क्लिक कर स्टेप्स फालो करना होगा.

– इन स्टेप्स को फालो करने के बाद यूजर्स का पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद वर्चुअल पेटीएम पेमेंट बैंक रुपे कार्ड यूजर्स के हवाले कर दिया जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...