आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में आपको अपने फोन की बैटरी का विशेष रुप से ध्यान रखना बेहद जरुरी है.
सभी बैटरियों की एक्सपायरी डेट होती है और स्मार्टफोन्स की बैटरी पर भी यह बात लागू होती है. आप अपने स्मार्टफोन को कैसे यूज करते हैं, इसका असर बैटरी की लाइफ पर भी पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चले तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
इन टिप्स को अपनाकर आप अपने फोन की बैट्री को लंबे समय तक चार्ज रख सकते हैं और सुरक्षित भी.
अपने चार्जर से ही चार्ज करें स्मार्टफोन
स्मार्टफोन को हमेशा उसी चार्जर के साथ चार्ज करना चाहिए जो उसके साथ मिला हो. स्मार्टफोन्स में एक जैसे चार्जिंग पोर्ट होते हैं तो हमें लगता है कि कोई चार्जर हम इस्तेमाल कर सकते हैं. मगर ध्यान रहे कि अगर चार्जर की पावर अलग हुई तो बैटरी की परफार्मेंस और कैपेसिटी पर असर पड़ सकता है. बैटरी खराब होने या उसमें आग लगने के मामले इसी वजह से सामने आते हैं.
लोकल चार्जर के इस्तेमाल से बचें
कभी भी सस्ते चार्जर जिन्हें बोलचाल की भाषा में ‘लोकल चार्जर’ इस्तेमाल न करें. इनमें ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए सेफ्टी का कोई सिस्टम नहीं होता. वे बैटरी और फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
फोन को बार-बार चार्ज न करें
बैटरी को चार्ज करने से पहले उसे 20% तक तो डिस्चार्ज होने ही देना चाहिए. ऐसा नहीं कि 60 पर्सेंट या 50 पर्सेंट होने पर ही आप बार-बार चार्ज करने लग जाएं. बिना मतलब और बार-बार चार्ज करने से बैटरी की ओवरआल लाइफ कम हो जाती है.
रातभर चार्जिंग पर न छोड़ें स्मार्टफोन
वैसे तो ज्यादातर स्मार्टफोन्स में आटो पावर कट आप्शन आता है यानी बैटरी चार्ज होने पर अपने आप बैटरी अतिरिक्त चार्ज लेना बंद कर देती है. फिर भी जरूरी है कि फोन को कई-कई घंटों तक चार्जिंग पर न छोड़ा जाए.
चार्ज करते वक्त स्मार्टफोन को इस्तेमाल न करें
फोन डायरेक्ट चार्जिंग पर लगाया हो या पावरबैंक के साथ लगाकर चार्ज किया जा रहा हो, इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस्तेमाल करने के दौरान स्मार्टफोन का तापमान बढ़ जाता है. इससे बैटरी के साथ-साथ स्मार्टफोन की परफार्मेंस पर भी खराब असर पड़ सकता है.
चार्ज करते वक्त फोन का प्रोटेक्टिव कवर हटा दें
संभव हो तो चार्ज करते समय फोन का प्रोटेक्टिव केस हटा दें. चार्ज करते वक्त बैटरी का थोड़ा सा गर्म होना स्वाभाविक है मगर फोन पर कवर लगा होगा तो यह और गर्म हो जाएगा. इसलिए चार्ज करते वक्त फोन या तो हार्ड सरफेस पर रखें ताकि उसमें हीट ट्रांसफर हो जाए या फिर साफ्ट कपड़े पर स्क्रीन के बल रखें.