पाकिस्तान के हिट व पुराने सीरियल्स को भारतीय चैनल ‘जिंदगी’ पर काफी सराहा जा रहा है. कम समय में अच्छीखासी टीआरपी बटोर चुके इस चैनल पर पाकिस्तानी सीरियल ‘दास्तान’ का नाम बदल कर ‘वक्त ने किया क्या हंसी सितम’ प्रसारण किया गया तो विवाद की आशंका का अंदाजा हो गया था. कारण है धारावाहिक में भारतपाक बंटवारे की विवादास्पद पृष्ठभूमि. खबर है कि आईबी मिनिस्ट्री को धारावाहिक में भारत की नकारात्मक छवि दिखाने के चलते काफी शिकायतें मिली हैं जो बीसीसीसी को भेज दी गई हैं. वैसे इन सीरियल्स को गंभीरता से लेना बेवकूफी है. इसे मनोरंजन की आंखों से देखें तो ही ठीक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...