आज तक भारत एक राष्ट्र नहीं बन सका और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के प्रमुख हैं कि वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का राग अलापे जा रहे हैं. जब भी भारत में केंद्र या किसी राज्य में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा की सरकार बनती है तो आरएसएस इसी तरह की मांग करना शुरू कर देता है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू राष्ट्र का राग इसलिए बेतुका है क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, और उस का संविधान धर्मनिरपेक्षवादी है. उस में कहा गया है कि कोई भी धर्म राज्य का धर्म नहीं बनेगा. नेपाल कुछ साल पहले तक हिंदू देश था, जिस पर आरएसएस को बहुत गर्व था, पर अब वह लोकतांत्रिक राष्ट्र बन गया है. ऐसे में आरएसएस लोकतांत्रिक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दिवास्वप्न क्यों देख रहा है? वह अच्छी तरह जानता है कि भारत में वर्णवाद से पीडि़त जातियों में अस्मिता और स्वतंत्रता की चेतना लगातार एक बड़ी सामाजिक क्रांति की चेतना बनती जा रही है, जो भारत को कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देगी.

बेतुका है राग

हिंदू राष्ट्र का राग इसलिए भी बेतुका है क्योंकि हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति और हिंदू समाज में ही एक राष्ट्र की भावना नहीं है. इसे थोड़ा समझ लिया जाए. राष्ट्र का अर्थ है कौम. यह अंगरेजी के ‘नेशन’ शब्द का अनुवाद है, ‘कंट्री’ शब्द का नहीं. उर्दू में ‘नेशन’ के लिए ‘कौम’ शब्द का इस्तेमाल होता है. हिंदी में ‘राष्ट्र’ शब्द से ‘देश’ का भ्रम होता है, जबकि यह गलत है. इस का सही अर्थ ‘कौम’ है. अगर हम हिंदी में राष्ट्र का दूसरा शब्द तलाशेंगे तो वह ‘नस्ल’ ही हो सकता है. वैसे भी राष्ट्रवाद और नस्लवाद में कोई खास अंतर नहीं है. हिंदू राष्ट्र, हिंदू कौम या हिंदू नस्ल कुछ भी कह लीजिए, मतलब एक ही है.

गौरतलब सवाल ये हैं कि क्या हिंदू धर्म एक कौम या नस्ल का धर्म है? क्या हिंदू संस्कृति एक ही कौम या नस्ल की समान संस्कृति है? क्या हिंदू समाज एक ही कौम या नस्ल का समतावादी समाज है? कोई भी सामान्य हिंदू इन तीनों सवालों का जवाब हां में नहीं दे सकता. हिंदू धर्म में ब्राह्मण श्रेष्ठता का राग है, हिंदू संस्कृति में ब्राह्मण श्रेष्ठता का दंभ है और हिंदू समाज में हजारों जातियों का असमान विभाजन है. ऐसे में इस पागलपन का क्या इलाज है कि भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा? यह किस तरह का हिंदू राष्ट्र बनाया जाएगा, ब्राह्मण श्रेष्ठता का, ब्राह्मण वर्चस्व का या ब्राह्मण शासन का?

सनातन धर्म के उत्थान का समय आ गया है, क्या मतलब है? क्या आर्य समाज, ब्रह्म समाज, प्रार्थना समाज सब बेकार के सुधार थे? हैरत की बात है कि अब आर्य समाजी इस का प्रतिरोध नहीं कर रहे जबकि सनातन धर्म का उत्थान पौराणिक धर्म का ही उत्थान है. सनातन धर्म का मतलब वैदिक या उपनिषेदिक धर्म का उत्थान नहीं है. वह रामायण व महाभारत के मिथकीय इतिहास को ही भारत का असली इतिहास मानता है और पौराणिक धर्म को ही सनातन धर्म मानता है. आर्य समाज पौराणिक धर्म का खंडन करता है, फिर वह संघ के सनातन धर्म का विरोध क्यों नहीं कर रहा, आखिर क्यों?

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का काम केवल आज हो सकता है, फिर कभी नहीं. इस का क्या यह मतलब नहीं है कि आज देश में संघ की सरकार है, वे निर्भय हो कर हिंदू राष्ट्रवाद के संविधानविरोधी मिशन को आगे बढ़ा सकते हैं? पर, यह काम आसान नहीं है. इस के लिए भारत के संविधान को बदलना होगा, जो संघ के वश की बात नहीं है. लेकिन हां, संघ अपने इस मिशन से हिंदू राष्ट्रवाद का धर्मोन्माद जरूर बनाए रख सकता है पर वह आगे चल कर उस की राजनीति इकाई भाजपा के लिए यह आत्मघाती साबित होगा. दूसरे धर्म वालों के प्रति नस्लवादी नफरत फैला कर हिंदू राष्ट्रवाद को कायम करना देश को नष्ट करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...