मेरी सहेली ने मेरे लिए जो किया वह मैं सोच भी नहीं सकती. हम कालेज में थे. एक बार कालेज में डांस कंपीटिशन हुआ. हम दोनों ने उस में भाग लिया. मैं उस के साथ कंपीटिशन नहीं करना चाहती थी लेकिन इत्तेफाक से हम दोनों ही फाइनल में पहुंच गईं. हमें एकदूसरे का सामना करना था. मैं जीतना चाहती थी पर जानती थी कि वह मुझ से ज्यादा अच्छा नृत्य करती है. जब कंपीटिशन शुरू हुआ तो उस ने अच्छा नृत्य नहीं किया और अचानक गिर गई. सब देख कर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि वह ऐसा डांस कर रही है. मैं आखिरकार जीत गई. मेरी जीत पर खुश होते हुए उस ने कहा, ‘‘मैं हारी नहीं हूं, तू जीत गई है.’’ दरअसल, वह सब उस ने जानबूझ कर किया था. उस की सच्ची दोस्ती मेरे दिल को छू गई.  

दिव्या सिंह, सिरसागंज (उ.प्र.)

बात उस समय की है जब मैं 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. मुझे घड़ी पहनने का बहुत शौक था. मेरे दादाजी ने मेरे जन्मदिन पर मुझे घड़ी दी. परंतु वह जाने कहां गुम हो गई. अगर घर का कोई सदस्य मुझ से पूछता, ‘घड़ी कहां है’ तो मैं कहती, ‘मेरी दोस्त इंदू के पास है.’ हमारे दूसरे सत्र के इम्तिहान शुरू होने वाले थे और मेरे पास घड़ी नहीं थी. मैं परेशान थी. फ्रैंडशिप डे पर जब मैं ने अपनी दोस्त इंदू को बैंड बांधा तो उस ने मुझ से आंखें बंद करने को कहा और मेरी कलाई पर घड़ी बांध दी. उसे देख कर मेरी आंखें छलछला पड़ीं. मैं ने उस से कहा, ‘धीरेधीरे रुपए दे दूंगी.’ मेरी बात सुन कर वह बोली, ‘क्या मैं अपनी दोस्त के लिए इतना भी नहीं कर सकती. तेरी दोस्ती तो मेरे लिए रुपए से भी बढ़ कर कीमती है.’ उस की यह बात मेरे मन को छू गई.

आशा रोउतेला, नांगलोई (दिल्ली)

बात उन दिनों की है जब हम तीनों बहनें स्कूल जाया करती थीं. हमारा स्कूल घर से डेढ़ किलोमीटर दूर था. हम घर से निकले ही थे कि हम ने एक आदमी को साइकिल पर जाते हुए देखा. उस की जेब से 100-500 रुपए के नएनए नोट बिखरते जा रहे थे. वह आदमी जल्दी में था. मैं ने दीदी से कहा, ‘‘दीदी, देखो न कितने सारे पैसे हैं.’’ हमारे साथ गांव की और भी लड़कियां थीं जो हम से थोड़ा पीछे थीं. उन्होंने तुरंत मेरी बड़ी बहन से कहा कि सारे पैसे सड़क से उठा ले और फिर उन्हें बांट लेंगे. मेरे मन में भी लालच आ गया. मगर दीदी ने सारी स्थिति देख कर तुरंत उस आदमी को आवाज लगाई. दीदी ने उस के गिरे हुए पैसों के बारे में उसे बताया और उस के पैसे भी सड़क से उठा कर उसे दे दिए. मैं दीदी को देख रही थी. उन के चेहरे पर सचाई थी.         

एक पाठिका

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...