लगता है हास्य कलाकारों का हंसी और हादसों से गहरा ताल्लुक है. कुछ महीने पहले कपिल शर्मा के साथ एक हादसा हुआ था जब उन के सैट में आग लग गई और लाखों का सैट जल कर राख हो गया. बाद में उन्हें अपने शो के लिए नया सैट बनवाना पड़ा. अब कपिल के ही सहयोगी रह चुके गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर भी हादसे का शिकार हो गए. हालांकि उन का सैट सहीसलामत है लेकिन उन की कार का ऐक्सिडैंट हो गया.
दरअसल, उन की कार नवी मुंबई में खारगढ़ के पास एक गाड़ी से टकरा गई. हादसे के वक्त सुनील ग्रोवर के साथ उन की मां थीं. सुनील ग्रोवर को मामूली चोट आई है. लेकिन दूसरी कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और