योग्यता
आम आदमी जिस काम को मुश्किल से कर पाए, उसे आसानी से कर लेने वाला योग्य है और योग्य आदमी जिस काम को असंभव कह दे उसे करने वाला प्रतिभाशाली है.
अभिलाषा
जो हमारे पास नहीं है उसे पाने की जब हम अभिलाषा रखने लगते हैं, तो जो कुछ हमारे पास होता है उस से खुशी मिलनी बंद हो जाती है.
रहस्य
जो अपने रहस्यों को नौकर को प्रकट कर देता है, वह नौकर का नौकर हो जाता है.
अपनापन
जो लोग अपना अपमान करने वालों का घमंड नहीं तोड़ते वे बहुत समय तक नहीं रहते.
अज्ञानता
अपने ज्ञान के लिए गर्वित होना सब से बड़ी अज्ञानता है.
अपराध
हर अनैतिक काम अपराध है, कानून की पकड़ में आना ही अपराध नहीं है.
प्रशंसा
झिड़कियां और बदनामी वही सह सकते हैं जो प्रशंसा के योग्य होते हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...