बौलीवुड और हौलीवुड फिल्मों के बाद अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इन दिनों टीवी रिऐलिटी शो ‘द बैचलरेट इंडिया–मेरे खयालों की मल्लिका’ में अपना हमसफर ढूंढ़ रही हैं. कम काम के बारे में पूछे जाने पर वे कहती हैं कि मुझे लगता है कि मेरी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के कारण निर्देशक मुझे सीरियसली नहीं लेते.
उन्हें उम्मीद है कि निर्देशन उन्हें सीरियसली लेंगे और कुछ चैलेजिंग रोल उन्हें मिल सकेंगे. मल्लिकाजी, बहाना अच्छा है. वैसे निर्देशकों को तो चैलेंजिंग अभिनय चाहिए जो शायद आप नहीं कर पाती हैं. खैर, आप कह रही हैं तो मान लेते हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और