‘बी ए पास’ दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शूट की गई डेढ़ घंटे की छोटी सी फिल्म है, जिस में कोई बड़ा या नामीगिरामी सितारा नहीं है. फिल्म का सब्जैक्ट काफी बोल्ड है. फिल्म में कुछेक सीन्स पौर्न फिल्मों जैसे हैं. लेकिन ऐसे सीन कहानी की मांग हैं, जबरदस्ती नहीं डाले गए हैं. फिल्म में निर्देशक अजय बहल ने यह दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह बड़े शहरों की हवा और वहां का कल्चर मासूम युवाओं को अपने कब्जे में ले कर उन्हें गलत रास्ते पर चलने को मजबूर कर देता है.
फिल्म की कहानी 18 साल के नौजवान मुकेश (शादाब कमल) की है जिस के पिता की मौत हो जाती है. उस की मां भी नहीं है. वह अपनी 2 बहनों के साथ चाचाचाची के पास दिल्ली में रहने लगता है. चाची हर वक्त उसे अपना खर्च खुद उठाने के ताने देती है. वह उस की दोनों बहनों को अनाथालय में भेज देती है. एक दिन चाची की फ्रैंड सारिका (शिल्पा शुक्ला) की नजर मुकेश पर पड़ जाती है. वह उसे अपने घर बुलाती है. पहली ही मुलाकात में सारिका मुकेश के साथ शारीरिक संबंध बना लेती है. फिर यह खेल हर रोज शुरू हो जाता है. बदले में सारिका मुकेश को काफी पैसे भी देती है. वह अपनी सहेलियों के फोन नंबर भी मुकेश को देती है. अब मुकेश हर रात सारिका की सहेलियों के साथ सैक्स करता है और खूब पैसे इकट्ठे करता है.
एक दिन सारिका के पति (राजेश शर्मा) को इस बात का पता चल जाता है और मुकेश की जिंदगी खराब हो जाती है. मुकेश की बहनों के बारबार फोन आते हैं कि वह उन्हें आ कर ले जाए परंतु मुकेश के पास पैसे नहीं होते क्योंकि उस ने सारी जमापूंजी सारिका के यहां रखवा दी थी. सारिका से पैसे वापस मांगने पर वह मना कर देती है. मुकेश उस का कत्ल कर देता है. पुलिस उस के पीछे लग जाती है. मुकेश एक छत से कूद कर अपनी जान गंवा देता है.
फिल्म की इस कहानी में दिल्ली की तंग गलियों में निम्न मध्यवर्ग के घर का सटीक चित्रण भी किया गया है जहां गरीबी है, बेबसी है और पैसों की लाचारी है. निर्देशक ने दर्शकों को बांध रखने की कोशिश की है. सैक्समीनिया से पीडि़त औरतें किस तरह मासूम युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उन्हें गलत रास्ते पर चलने को मजबूर करती हैं, इस का अच्छा चित्रण इस फिल्म में है.
पेट की भूख के साथसाथ शरीर की?भूख भी परेशान करती है. इस फिल्म में दीप्ती नवल का एक किरदार है. उस का पति कई सालों से बीमार है. एक जवान बेटा है जो विदेश में रहता है. वह अपनी शारीरिक भूख मिटाने के लिए जब मुकेश से मिलती है तो उस का गिल्ट उसे ऐसा करने से रोकता है. मुकेश की मासूमियत को देख कर वह वहां से लौट जाती है.
‘बी ए पास’ एक डार्क फिल्म है, जिस में समाज में फैली सैक्स विकृति को दिखाया गया है. फिल्म में पहला सैक्ससीन आते ही लगता है, यह तो पौर्न फिल्म देख रहे हैं लेकिन ज्योंज्यों घटनाक्रम आगे बढ़ता है, दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जाती है. ‘चक दे इंडिया’ में अभिनय कर चुकी शिल्पा शुक्ला ने अंतरंग दृश्य दिए हैं. शादाब कमल का काम भी अच्छा है. फिल्म का छायांकन खुद अजय बहल ने किया है, जो काफी अच्छा है.