Single Salma 2025 Review : हमारे समाज में लड़की 30 साल की हुई नहीं कि उस के मातापिता उस की शादी को ले कर परेशान रहने लगते हैं. इसी सोच पर बनी है यह फिल्म. सलमा (हुमा कुरैशी) नवाब खानदान से है. उस के पिता (कंवलजीत सिंह) पुराने खयालात के हैं. घर की जिम्मेदारी सलमा पर ही है. उस की तनख्वाह से पूरा घर चलता है. वह शहरी विभाग में काम करती है. भाईबहनों की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है. इसी चक्कर में वह अपनी खुशियां पीछे छोड़ चुकी है. शादी की उम्र निकल गई है. 33 साल की उम्र की सलमा को गली के मवाली लड़के हमेशा छेड़ते रहते हैं. वह तय करती है कि शादी करेगी. उस की शादी कपड़ों की दुकान चलाने वाले सिकंदर (श्रेयस तलपड़े) से तय हो जाती है. लेकिन मंगनी वाले दिन ही सलमा को अपनी टीम के साथ औफिशियल ट्रेनिंग के लिए लंदन जाना पड़ जाता है.
लंदन में सलमा न सिर्फ खुद को तलाशती है, मीत (सनी सिंह) के प्यार में भी पड़ जाती है. मीत के साथ सलमा की नजदीकियां बढ़ती हैं. सिकंदर बरात लाने पर अड़ जाता है, वहीं मीत भी सलमा के लिए उसी दिन बरात लाता है. सलमा अपने दिल की सुनती है और शादी के लिए किसी को भी हां नहीं कहती. वह अविवाहित रहने का फैसला कर लेती है.
यह एक रोमांटिक व कौमेडी फिल्म है, जिस में श्रेयस तलपड़े ने अपनी हंसीनुमा बातों से दर्शकों का ध्यान लगाए रखा है. फिल्म एक ऐसी भारतीय महिला के जीवन के बारे में है जिस ने अपना सारा जीवन अपने परिवार को समर्पित कर दिया था, इसलिए खुद अविवाहित रही. फिल्म में सामाजिक मुद्दों, जैसे महिलाओं के प्रति सोच, कपड़े और लिव इन रिलेशनशिप को उठाया गया है, मगर पटकथा ढीली होने के कारण यह अत्यधिक नाटकीय लगती है. कहानी को बेवजह लंबा खींचा गया है.
‘सिंगल सलमा’ लड़कियों से ले कर जौब तक हर स्तर पर भेदभाव पर सवाल उठाती है, साथ ही, लड़कियों को सैल्फ लव और खुद का खयाल रखने की सीख देती है, मगर यह सीख असरदायक नहीं बन सकी है. बेटी को बेटे से कमजोर समझना और लड़कियों को अपनी मरजी से जीने की आजादी जैसे मुद्दे फिल्म को कमजोर बनाते हैं.
फिल्म में प्रेम का त्रिकोण नहीं है. वर्तमान दौर में हाथों में स्मार्टफोन तो दिखा दिए गए हैं परंतु घटनाएं और प्रसंग घिसेपिटे हैं. स्मार्टफोन उठाए लड़की को स्कर्ट पहनाई गई है. सलमा और सनी सिंह की कैमिस्ट्री नहीं जमती. सलमा की दोस्त निधि सिंह का काम अच्छा है. मुदस्सर अजीज के संवाद चुटीले हैं. संगीत प्रभावशाली नहीं है. सिनेमेटोग्राफी अच्छी है. Single Salma 2025 Review.





