Relationship Problems : मैं 38 वर्ष का हूं. एक निजी कंपनी में काम करता हूं मेरी पत्नी एक स्कूल में अध्यापिका हैं. पिछले 2 वर्षों से हमारे बीच बातचीत लगभग न के बराबर रह गई है. मेरी व्यस्तता और उन की पारिवारिक जिम्मेदारियां हमें एकदूसरे से दूर करती जा रही हैं. अब स्थिति यह हो गई है कि हम एक ही छत के नीचे रहते हुए भी अजनबी बन चुके हैं. न तो साथ में खाना होता है, न कोई भावनात्मक जुड़ाव. मैं चाहता हूं कि पहले जैसा रिश्ता फिर से बन जाए, पर कैसे?

जवाब : सब से पहले, यह समझना जरूरी है कि किसी भी रिश्ते को जीवित रखने के लिए संवाद और समय सब से जरूरी होते हैं. आप दोनों को एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की आवश्यकता है बिना किसी फोन या काम के बीच में आने के. सप्ताह में एक दिन ‘सिर्फ हम’ के नाम रखें, चाहे वह साथ में टहलना हो या घर पर ही चाय के साथ बातें करना.

इस के साथ ही एक खुली बातचीत की शुरुआत करें बिना दोषारोपण के. पत्नी से पूछें कि वह क्या महसूस करती है और आप भी अपने मन की बात रखें. तो किसी मैरिज काउंसलर की मदद लें. Relationship problems

अपनी समस्‍याओं को इस नंबर पर 8588843415 लिख कर भेजें, हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...