Bollywood : बौलीवुड में 2025 की पहली छमाही एकदम सूखी गई. कई सिंगल थिएटरों ने तो बंद करने का ऐलान कर दिया था. बौलीवुड के कई फिल्मकार खुलेआम कहने लगे थे कि अब दर्शक सिनेमाघर जा कर फिल्म ही नहीं देखना चाहता.लेकिन जुलाई माह के तीसरे सप्ताह यानी कि 18 जुलाई को स्थितियां एकदम से बदल गई और यह कारनामा नए कलाकारों के अभिनय से सजी मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘‘सैयारा’’ की वजह से ही संभव हो पाया.

जुलाई माह के तीसरे सप्ताह यानी कि 18 जुलाई को एक साथ तीन फिल्में रिलीज की गई.पहली अनुपम खेर की फिल्म ‘तनवी द ग्रेट’,दूसरी षत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुष सिन्हा व बेटी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ तथा तीसरी मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’.

18 जुलाई को पहली फिल्म रहस्य व रोमांच से भरपूर ‘निकिता रॉय’ रिलीज हुई थी,जिसके निर्माता व निर्देषक अपने समय के मषहूर अभिनेता व पूर्व सांसद षत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुष सिन्हा हैं.फिल्म में काफी की बहन सोनाक्षी सिन्हा के साथ अर्जुन रामपाल व परेष रावल की मुख्य भूमिका है.इस फिल्म के लिए कुष सिन्हा व सोनाक्षी सिन्हा ने कोई फीस नहीं ली. 25 करोड़ रूपए की लागत में बनी यह फिल्म पूरे 7 दिन में केवल एक करोड़ रूपए ही एकत्र कर सकी.

दूसरी फिल्म अनुपम खेर की ‘‘तनवी द ग्रेट’ रिलीज हुई. 23 साल बाद इस फिल्म के निर्देशन से अभिनेता अनुपम खेर ने निर्देशन में वापसी की, जो कि बुरी तरह से असफल रही. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर ने सरकारी संस्थान ‘राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम’ के सहयोग से किया है. तनवी के मुख्य किरदार में नवोदित अभिनेत्री सुभंगी दत्त को उन्होंने ब्रेक दिया.

फिल्म को ओटिज्म की शिकार लड़की की कहानी के रूप में प्रचारित किया गया. जो कि ओटिज्म से ग्रसित होने के बावजूद आर्मी में भर्ती हो कर सियाचीन ग्लेशियर की सब से उंची चोटी पर जा कर तिरंगे झंडे को सलामी देना चाहती है. अफसोस इस फिल्म में ओटिज्म और आर्मी को छोड़ की बाकी सारी बातें हैं.

इस फिल्म ने पूरे सप्ताह भर में बौक्स औफिस पर केवल एक करोड़ 90 लाख रूपए ही एकत्र किए. अनुपम खेर अपनी इस फिल्म का बजट बताने को तैयार नहीं हैं. पर वह रोना रो रहे हैं कि उन्होंने 10 लोगों से पैसे ले कर इस फिल्म को बनाया था और अब वह बुरी तरह से नुकसान में आ गए हैं.

18 जुलाई को ही ‘यशराज फिल्म्स’ निर्मित तथा मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई, जो कि 2004 की सफल कोरियन फिल्म ‘‘ए मोमेंट टू बी रिमेम्बर्ड’’ पर आधारित है. रोमांटिक कौमेडी फिल्म ‘सैयारा’ में दो नवोदित कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी है. अहान पांडे नेपोकिड हैं. उन के चाचा चंकी पांडे मशहूर अभिनेता हैं जबकि उन की कजिन अनन्या पांडे भी अभिनेत्री हैं.

अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे फिल्म जगत व उद्योग जगत की हस्ती हैं. उन का प्रोडक्शन हाउस व इवेंट कंपनी है. शाहरुख खान को स्ट्रगल के दिनों में चिक्की पांडे ने ही मदद की थी. 60 करोड़ रूपए के बजट में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने एक सप्ताह के अंदर 172 करोड़ रूपए बौक्स औफिस पर एकत्र कर कई रिकार्ड बना डाले.

‘सैयारा’ के बौक्स औफिस पर आए तूफान के चलते कई बंद होने जा रहे थिएटरों को जीवन दान मिल गया. फिलहाल फिल्म ब्लौकबस्टर हो गई है.

फिल्म ‘सैयारा’ के लिए यशराज फिल्म्स की पीआर टीम ने बहुत अलग तरह से काम किया. अब तक फिल्म के दोनों कलाकारों से मीडिया को नहीं मिलवाया गया. जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो उस के दूसरे दिन से पीआर टीम ने बहुत बड़े स्तर पर सोशल मीडिया के हर प्लेटफौर्म पर प्रचारित किया कि एडवांस बुकिंग में सारे रिकार्ड टूट गए.

सलमान खान व महेश बाबू सहित सहित आधे से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने फिल्म व अहान पांडे की तारीफों के पुल बांधते हुए कमेंट जारी किए. पहले दिन यानी कि ओपनिंग डे इस फिल्म ने 22 करोड़ रूपए से अधिक कमाए. तब चर्चा हुई कि अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे ने अपनी पहुंच का फायदा उठा कर कौरपोरेट बुकिंग कर रहे हैं और चिक्की पांडे ने खुद कई करोड़ रूपए की टिकटें खरीद लीं.

इस तरह के आरोपों का चिक्की पांडे या यशराज फिल्म्स की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. पर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो पोस्ट करवाए गए. यह सब देख कर फिल्म ‘कांटे’ सहित कई सफलतम फिल्मों के निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता सहित कई फिल्मकारों ने ‘सैयारा’ की पीआर टीम के खिलाफ जम कर बयानबाजी की ओर इसे पीआर टीम का बहुत गलत रवैया करार दिया.

हम ने मुंबई व मुंबई से बाहर कुछ सिनेमाघर मालिकों से बात की तो उस से यह बात साफ होती है कि कौरपारेट बुकिंग या चिक्की पांडे ने कुछ टिकटें खरीदी होंगी, पर जिस तरह बौक्स औफिस कलेक्शन है, उस से यह नहीं कहा जा सकता कि फिल्म असफल है.

फिल्म ‘सैयारा’ ब्लौकबस्टर हो चुकी है. यशराज फिल्म्स ने ‘सैयारा’ को जुलाई के चौथे सप्ताह भी थिएटरों में लगाए रखने का निर्णय किया है. कुछ लोग मान रहे हैं कि यशराज फिल्म्स इस तरह अपनी 14 अगस्त को रिलीज होने वाली बड़े बजट की फिल्म ‘वार 2’ के लिए मैदान तैयार कर रही है. कुछ भी हो पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अनीत पड्डा और अहान पांडे बेहतरीन कलाकार हैं. इन दोनों कलाकारों ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. लेखन में कमी रही और अलमाइजर की बीमारी का जिस तरह से असंवेदनशील तरीके से फिल्म में उपयोग किया गया, वह गलत है.

एक बात यह तय है कि चिक्की पांडे अपने बेटे अहान पांडे को सुपरस्टार बनाने के लिए पीआर पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. इस का नुकसान यह हो सकता है कि कहीं अहान पांडे भी कुमार गौरव की तरह ‘वन फिल्म वंडर’ न बन कर रह जाएं. इसलिए अब इन्हें अपनी पीआर स्ट्रेटजी में बदलाव करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...