Social Media : मोबाइल ऐप्स जहां आप को ढेर सारे औफर्स का प्रलोभन देते हैं वहीं ये आप की प्राइवेसी के लिए खतरा भी पैदा करते हैं. ये सिक्योरिटी औप्शंस को भी धता बता रहे हैं.
आज हर काम के लिए अलगअलग तरह के मोबाइल ऐप्स आ गए हैं. ऐप्स को इंस्टौल करने के लिए कई लुभावने औफर्स भी दिए जा रहे हैं, जैसे पहले रिचार्ज पर 100 एमबी 3जी डाटा फ्री. कैशबैक औफर्स के चलते हम बिना सोचेसमझे इन्हें इंस्टौल कर लेते हैं पर क्या आप जानते हैं कि इन ऐप्स के नुकसान भी हैं?
जी हां, मोबाइल ऐप्स के कई नुकसान हैं, जिन्हें हम अपने फोन में इंस्टौल करते समय ध्यान नहीं देते. जानिए, क्या नुकसान हैं मोबाइल ऐप्स के:
प्राइवेसी का खतरा
जब आप कोई ऐप इंस्टौल करते हैं तो आप का पर्सनल डाटा पब्लिशर के पास स्टोर हो जाता है. इस में आप का नाम, फोन नंबर, यहां तक कि कई ऐप्स में आप की बैंक डिटेल्स भी सेव हो जाती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस से क्या होगा, आप तो वैरिफाइड पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. आप को बता दें कि अमेरिकी इंजीनियरों के एक दल ने जीमेल सहित कई ऐप्स को सफलतापूर्वक हैक कर लिया है. इन में कितने भी सिक्योरिटी औप्शंस क्यों न हों, लेकिन फिर भी प्राइवेसी का खतरा बना रहता है. सो, इन्हें जरा संभल कर इस्तेमाल करें.
ज्यादा डाटा खर्च
ऐप को तभी डाउनलोड किया जा सकता है जब आप के फोन में इंटरनैट कनैक्शन हो या आप का फोन वाईफाई से जुड़ा हो. ऐप को डाउनलोड करने में काफी इंटरनैट डाटा खर्च होता है और जब भी आप इन का इस्तेमाल करते हैं आप को इंटरनैट की जरूरत पड़ती है. इतना ही नहीं, ऐप बैकग्राउंड में रन करते हैं जिस की वजह से डाटा खर्च होता है. साथ ही, कुछ समय के बाद इन ऐप्स को अपडेट करने के लिए भी इंटरनैट डाटा की जरूरत पड़ती है.
फोन की स्पीड होती है धीमी
आप के फोन में जितने ज्यादा ऐप्स होते हैं फोन की स्पीड उतनी ही धीमी हो जाती है. ऐसे में जब आप फोन का इस्तेमाल करते हैं तब खुलने में काफी समय लगता है.
बैटरी पर पड़ता है इफैक्ट
ऐप्स का फोन की बैटरी पर भी असर पड़ता है. आप जब ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तब बैटरी खर्च होती है. इस वजह से फोन को चार्ज करने की जरूरत पड़ती है और फोन को बारबार चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम होती है.
आगे का अंश बौक्स के बाद
=======================================================================================
ऐप इंस्टौल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें :
किसी भी ऐप को इंस्टौल करने से पहले उस का रिव्यू जरूर पढ़ लें. कमैंट के नीचे लोग ऐप को रेटिंग भी देते हैं, आप इस रेटिंग की मदद भी ले सकते हैं, क्योंकि कुछ ऐप्स जब आप इंस्टौल करते हैं तो उन की वजह से फोन हैंग होने लगता है और आप को प्रौब्लम होती है. कई बार तो फोन को फौरमैट करना पड़ता है. सिर्फ रखने के लिए ऐप को इंस्टौल न करें बल्कि यह जरूर देखें कि आप के लिए कितना उपयोगी है और आप ऐप का कितना इस्तेमाल करते हैं. एक ही तरह के 2 ऐप फोन में न रखें बल्कि दोनों ऐप की तुलना करें कि कौन सा ऐप आप की जरूरतों को पूरा कर रहा है.
इंस्टौल करने से पहले जरूर देख लें कि ऐप आप के फोन को सपोर्ट करता है या नहीं. यह दिक्कत सभी फोन में नहीं आती, केवल विंडोज फोन के साथ आती है. कई ऐप्स इस फोन में सपोर्ट नहीं करते, इसलिए ऐप को डाउनलोड करने से पहले इस बात का ध्यान रखें.
=======================================================================================
वायरस डाउनलोड का खतरा
ऐप डाउनलोड करते समय कभीकभी कुछ ऐसे वायरस भी डाउनलोड हो जाते हैं जो हमारे फोन को नुकसान पहुंचाते हैं.
ऐप से अनकंट्रोल बजट
ऐप से जहां एक मिनट में हर काम हो जाता है वहीं दूसरी तरफ इस से बजट अनकंट्रोल भी होता है. अगर कभी हमारे फोन का नैट पैक या बैलेंस खत्म हो जाता है तो हम इंतजार करते हैं रिचार्ज करवाने का. लेकिन रिचार्ज ऐप की वजह से फटाक से रिचार्ज कर लेते हैं और बिजी हो जाते हैं अपने स्मार्टफोन में. कई बार अट्रैक्टिव औफर्स देख कर शौपिंग भी कर लेते हैं, जिस से हमारा बजट बिगड़ता है.