Relationship Advice : सवाल – डर है, मेरा बौयफ्रैंड कहीं मुझे इस्तेमाल कर के छोड़ न दे. मैं बौयफ्रैंड के इरादे समझ नहीं पा रही. मेरी दोस्ती अपने बौयफ्रैंड से कालेज में हुई थी जब मैं फर्स्ट ईयर में थी. जब भी मुलाकात हुई कैंपस या कैंटीन में. अब वह कहता है कि मैं कैंपस का होस्टल छोड़ दूं क्योंकि उस ने कैंपस के बाहर एक कमरा किराए पर ले लिया है. वह मुझ से बारबार कमरे में आने के लिए कहता है. मुझे मालूम है कि वह कमरे में क्यों ले जाना चाहता है. मुझे डर लगता है कि कहीं वह मुझे इस्तेमाल कर के छोड़ न दे? वैसे, वह मुझसे से प्यार करने का दम भरता रहता है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं?
जवाब- पहली बात, अगर आप का बौयफ्रैंड आप को कमरे में ले जाने की बात करता है तो आप को उस की मंशा अच्छे से समझने की जरूरत है, क्या वह आप का सम्मान करता है या केवल अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहता है? अगर वह केवल फिजिकल होने की सोच रहा है और आप की भावनाओं का ध्यान नहीं रखता तो यह स्पष्ट है कि वह आप को सही नजरिए से नहीं देखता.
किसी भी रिश्ते में यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी भावनाओं और इच्छाओं को पहले समझें फिर फैसले लें. अगर आप खुद को इस रिश्ते में असुरक्षित महसूस कर रही हैं, आप को लगता है कि वह आप को सिर्फ इस्तेमाल करना चाहता है तो उस से दूर रहने में ही भलाई है.
हां, आप उस से साफसाफ भी कह सकती हैं कि आप उस के कमरे में नहीं जाना चाहतीं. यदि उस के इरादे नेक हैं तो वह आप की भावनाओं का सम्मान करेगा और किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं करेगा.
आप को अपने आत्मसम्मान का ध्यान रखना चाहिए और कभी भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिस से आप बाद में पछताएं. अगर आप इस रिश्ते में असुरक्षित या असहाय महसूस कर रही हैं तो रिश्ते को खत्म करने में हिचकिचाहट न करें.
आप भी अपनी समस्या भेजे
पता : कंचन, सरिता
ई-8, झंडेवाला एस्टेट, नई दिल्ली-55.
समस्या हमें एसएमएस या व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज/औडियो भी
कर सकते हैं.
08588843415