अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरी उम्र 27 साल है और हाल ही में मेरी शादी हुई है. मेरी पत्नी काफी खूबसूरत है और जब से मैं ने उसे देखा था तब से ही मैं उस का दीवाना बन गया था. हम अभी कुछ दिन पहले ही हनीमून से वापस लौटे हैं. मैं चाहता हूं कि मैं अपनी पत्नी को खूब प्यार करूं ताकि उसे किसी चीज की कोई कमी महसूस न हो. मैं ने सुना है कि अगर पत्नी सैक्स करते समय संतुष्ट नहीं हो पाती तो उस का अपने पति से जल्दी ही मन भर जाता है जोकि मैं बिलकुल नहीं चाहता. मुझे बताइए कि मैं अपनी सैक्स लाइफ में किस तरह की गलतियां करने से बचूं जिस से कि मैं अपनी पत्नी के हमेशा संतुष्ट रख सकूं.

जवाब –

यह अच्छी बात है कि आप को अपनी पत्नी खूबसूरत लगती है। कहते हैं कि अगर हमारी सैक्स लाइफ अच्छी है तो हमारी मैरिड लाइफ भी काफी हद तक अच्छी गुजरती है. सैक्स एक कुदरती प्रकिया है जिसे जीवनसाथी एकदूसरे के साथ ऐंजौय करते हैं और चाहते हैं कि उन की सैक्स लाइफ सब से अच्छी हो.

जैसाकि आप ने बताया कि आप की हाल ही में शादी हुई है तो आप को अपनी सैक्स लाइफ अच्छी बनाने के लिए इन गलतियों से बचना है :

न करें सिर्फ सैक्स पर फोकस

सब से पहले तो आप को सिर्फ सैक्स पर फोकस नहीं करना है. पत्नियां तब खुश होती हैं जब उन का पति उन को जीभर कर प्यार करे. आप को सब से पहले अपनी पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करना है. काम से लौट कर अपनी पत्नी को अटैंशन दें, उन के साथ खाना खाएं, उन के साथ ढेर सारी बातें करें, फिल्म देखें और रोमांस करने पर ध्यान दें.

करें भरपूर रोमांस

लड़कियों को रोमांटिक लड़के काफी पसंद होते हैं. आप को अपनी पत्नी के साथ खुल कर रोमांस करना है, जम कर किसिंग करनी है, उन को अपनी बांहों में जकड़ लेना है और फिर सब से अंत में सैक्स करना है. ऐसा करने से आप की पत्नी को दिखेगा कि आप उन से कितना प्यार करते हैं.

अपनी पत्नी के साथ करें सैक्सी बातें

हमेशा अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक और सैक्सी बातें करनी चाहिए. आप को अपनी पत्नी की पसंदनापसंद के बारे में जानना होगा ताकि आप सैक्स करते समय कुछ ऐसा न करें जो आप की पत्नी को नापसंद हो.

पत्नी के साथ सैक्स की बातें करने में बिलकुल ना शरमाएं और अपनी पत्नी को भी न शरमाने दें. ऐसा करने से आप की सैक्स लाइफ और भी ज्यादा मजबूत बन जाएगी.

आप काम के बीच में भी अपनी पत्नी के साथ टच में रहें जिस से कि उन को महसूस हो कि आप काम करते समय भी उन को याद करते हैं. साथ ही अगर आप को समय मिले तो अपनी पत्नी के साथ सैक्स चैटिंग करें जिस से जब आप शाम को घर लौटेंगे तो आप दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेचैन रहेंगे.

ओरल सैक्स करें

अगर आप चाहते हैं कि आप की सैक्स लाइफ सब से बैस्ट बन जाए तो आप को सैक्स रूटीन में ओरल सैक्स जरूर ट्राई करना चाहिए. ओरल सैक्स हर पत्नी को काफी पसंद आता है.

आप अपनी पत्नी के नाजुक अंगों को सहलाएं, उन के साथ थोड़ी छेड़छाड़ करें, उन की पूरी बौडी पर चुंबन करें और उन की गरदन पर भी चुंबन जङ दें.

ऐसा करने से आप की पत्नी खुद को काफी संतुष्ट महसूस करेगी और वह भी आप को संतुष्ट करने की पूरी कोशिश करेगी.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...