सवाल –
मुझे जौब ज्वाइन किए अभी कुछ ही महीने हुए हैं और मेरे बौस दिखने में बहुत यंग और डैशिंग हैं. मैं उनकी पर्सनैलिटी और लुक्स की तो मानो दीवानी सी हो गई हूं. वे जब भी मुझे अपने कैबिन में किसी काम से बुलाते हैं तो मेरा दिल बहुत ज़ोर ज़ोर से धड़कने लगता है. मुझे मेरे कलीग्स से पता चला कि उनकी शादी हो चुकी है और ये सुनके ही मेरा दिल टूट गया. लेकिन पता नहीं कयूं सब कुछ जानते हुए भी मैं उन्हें अपने दिल से निकाल नहीं पा रही हूं. मैने उन्हें उनके कैबिन में कई बार हिंट्स देने की भी कोशिश की जिसे उन्होनें साफ इग्नोर कर दिया. मैं औफिस से घर आने के बाद भी उनके बारे में सोचती रहती हूं. कभी कभी मेरा मन करता है कि उन्हें अपने दिल की बात बता दूं पर जौब खोने के डर से मैं उन्हें कुछ बोल नहीं पाती. मुझे क्या करना चाहिए.
जवाब –
आपकी उम्र में इस तरह के खयाल आना काफी नौर्मल हैं. कई स्टूडेंट्स अपनी टीचर्स के प्रति एट्रैक्ट हो जाते हैं तो कई बार एम्पलौइज़ भी अपने सीनियर्स के प्रति एट्रैक्शन फील करते हैं. आपको इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि आपके बौस शादीशुदा हैं और आपका कोई भी कदम आपको मुसीबत में डाल सकता है.
जैसा कि आपने बताया कि आपने उन्हें कई बार हिंट्स देने की भी कोशिश की तो ऐसे में बौस खुद सामने से अपने एम्पलौइज़ से फलर्ट करने लगते हैं और उन्हें कभी मीटिंग के बहाने तो कभी लंच डेट के लिए पूछ लेते हैं पर अगर आपके बौस यह सब इग्नोर कर रहे हैं तो और वे इस तरह की कोई हरकत को बढ़ावा नहीं देना चाह रहे तो आपको समझ जाना चाहिए कि वे अपनी पत्नी के लिए लौयल हैं और वे अपनी लाइफ में किसी प्रकार की कोई प्रोब्लम में नहीं फसना चाहते.
मेरी माने तो आपको उनसे दूरी बनानी चाहिए और उनके साथ प्रोफेशनल बिहेवियर रखना चाहिए. अगर उनके मन में आपके लिए कोई फीलिंग्स होंगी तो वे सामने से आपको अप्रोच कर लेंगें पर आपका एक गलत कदम आपको नौकरी से भी निकलवा सकता है. आपका उनसे दूरी बनान इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आपकी यह फीलिंग्स उनका बसा बसाया घर उजाड़ सकती हैं.