राजनीतिक करियर में चिराग पासवान हो रहे हैं सफल
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के सुप्रीमो 41 साल के चिराग पासवान (Chirag Paswan) 5 सीट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वैशाली, हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया शामिल हैं और सबसे दिलचस्प बात यह है कि चिराग ने इन पांचों सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन क्या आप जानते हैं, चिराग राजनीति ही नहीं फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म ‘मिलें ना मिलें हम’ में काम किया है. यह फिल्म में साल 2011 में आई थी, लेकिन बौक्स औफिस पर फ्लौप हो गई. हालांकि बौलीवुड में उनका करियर कुछ खास काम नहीं किया, लेकिन इस लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से यह साबित होता है कि चिराग पासवान राजनीति में अपना सिक्का जमा चुके हैं.
चिराग की फैन फौलोइंग हैं लड़कियां
चिराग पासवान की फैन फौलोइंग में सबसे ज्यादा लड़कियां शामिल हैं, इनकी पर्सनालिटी लड़कियों को काफी आकर्षित करती है, चिराग के बोलने की शैली भी काफी प्रभावित करती है. इनके पर्सनल लाइफ की बात करे, तो वो अब तक कुंवारे हैं, हालांकि इनके पिता रामविलास पासवान ने दो-दो शादियां की थी, चिराग दूसरी पत्नी के बेटे हैं.
एक समय था, परिणीति चोपड़ा से शादी करने तक राघव चड्ढा मोस्ट एलिजिबल बैचलर थे. कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर एक लड़की ने ट्विट किया था, उसने यह ट्टिट बिजली कटने से परेशान होकर लिखा था कि ”जब भी घर आओ लाइट ही नहीं होती.” इसके बाद आप पार्टी के समर्थक करना वाला एक शख्स ने लिखा , इस बार ‘आप’ को वोट दो और 24 घंटे मुफ्त बिजली पाओ.
उसके बाद उस लड़की ने जवाब में लिखा था, ‘मैं राघव चाहती हूं, बिजली नहीं.’ राघव चड्ढ़ा भी लड़कियों के बीच काफी पौपुलर हैं, शादी के बाद राघव और परिणीति ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
कब बसाएंगे चिराग अपना घर
चिराग पासवान की शादी की बात करे, तो एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान पूछा गया कि आपके दोनों परिवार बौलीवुड और राजनीति में सलमान खान और राहुल गांधी अब तक शादी नहीं की, तो क्या आप भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलना चाहते हैं या उनकी शादी होने का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद चिराग ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि ”इंतजार ही कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद चिराग ने ये भी कहा कि शादी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं उसको हैंडिल भी नहीं कर सकता.”
चिराग की अफेयर के बारे में जानने के लिए लोगों को काफी दिलचस्पी होती है, हालांकि उनका नाम पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा के साथ जुड़ा था. लेकिन इस साल चुनाव में चिराग की लौटरी लग गई और इस जीत के बाद भी आशा कर सकते हैं कि चिराग बैंडबाजा लेकर अपनी दुल्हनिया लेने जाएंगे.