‘मधुबाला’ और ‘सिलसिला-बदलते रिश्तों का’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी इन दिनों टीवी से दूर हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में वो काफी एंजाय कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही दृष्टि पति के साथ वेकेशन मना रही थीं और अब ननद की शादी में उन्होंने खूब धूम मचाई. जिसकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.
ननद की शादी में छाई दृष्टि
दृष्टि धामी (Drashti Dhami) की ननद शिवानी खेमका की शादी हाल ही में हुई है, जिसमें दृष्टि ने पति नीरज खेमका के साथ खूब मस्ती की और हल्दी से लेकर संगीत सेरेमनी तक खूब धूम मचाई. इस दौरान की कई तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- दीपिका के बाद तापसी भी हुईं ट्रोलिंग का शिकार, रिलीज से पहले ही शुरू हुआ
पति और ननद के साथ दिए कई पोज
दृष्टि ने पति नीरज खेमका और ननद संग तस्वीरें क्लिक करवाते हुए कई पोज दिए. दृष्टि धामी की ननद ने भी शादी की रस्मों को निभाने से पहले कई मजेदार पोज दिए.
ननद की शादी में दृष्टि के नकली आंसू!
इस तस्वीर में दृष्टि धामी नकली आंसू बहाते हुए पोज देती हुई नजर आ रही है, लेकिन ननद की विदाई के समय ना सिर्फ दृष्टि बल्कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आई.
व्हाइट सिमरी लहंगे में दिखी खूबसूरत
इस दौरान दृष्टि ने व्हाइट कलर का सिमरी लहंगा पहना हुआ था. साइड पोनी और नेचुरल मेकअप में दृष्टि कमाल की लग रही थी. उनका मांगटीका इस लुक को कंप्लीट कर रहा था. पति नीरज खेमका ने भी इस मौके पर दृष्टि के साथ मैचिंग ड्रेस पहनी थी.
ये भी पढ़ें- प्रियंका से दस साल छोटे निक जोनस का बयान- रिश्ते में उम्र से नहीं पड़ता फर्क
बता दें कि दृष्टि काफी लम्बे समय से अपनी ननद की शादी की तैयारियों में जुटी हुई थी और संगीत सेरेमनी में धमाल मचाने के लिए उन्होंने खूब प्रैक्टिस भी की थी.