दीवाली साल का सब से बड़ा त्योहार माना जाता है. दीवाली पर जहां हम अपने घर को बड़े ही विविधतापूर्ण ढंग से सजाते हैं वहीं घर के लिए कुछ नए कपड़े, लाइट्स, चादरें और बरतन आदि खरीदते भी हैं. अकसर खरीदारी करते समय हम कुछ भी ले आते हैं और फिर घर आ कर लगता है कि क्यों खरीद लाए. इस से पैसे की बरबादी तो होती ही है, साथ ही, घर भी अनावश्यक सामान से भर जाता है. आज हम आप को कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप दीवाली पर अनावश्यक खर्च से काफी हद तक बच जाएंगे.
लाइट्स : दीवाली पर सजावट के लिए प्रयोग की गईं लाइट्स को अकसर हम पैक कर के अगली दीवाली के लिए रख देते हैं. आप इस समय सारी लाइट्स को चैक करें और जो बेकार या फ्यूज हो गई हैं उन्हें फेक दें और एक लिस्ट नई लाने वाली लाइट्स की बनाएं व समय रहते उन्हें खरीद भी लाएं ताकि दीवाली की अनावश्यक भीड़भाड़ से बच जाएं.
आउटफिट : दीवाली पर आप और आप के परिवार के सदस्य क्या पहनने वाले हैं, यह भी अभी से चैक कर लें. यदि किसी सदस्य का नया आउटफिट लाना है तो ले आएं और यदि घर में रखे आउटफिट को पहनना है तो उस की सिलाइयां और हुक-बटन को चैक करने के साथसाथ पहन कर भी देखें ताकि उसे अपने अनुसार फिट करवा सकें.
सजावट का सामान : दीवाली पर हम घर को विभिन्न फूलमालाओं, बंदनवार, ?ामर और रंगोली आदि से सजाते हैं. आप ने पिछले साल का जो भी सामान पैक कर के रखा है उसे चैक कर लें. यदि नया लेना है तो उसे औनलाइन या औफलाइन मंगवा लें ताकि समय रहते उसे बदला जा सके.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन