Parineeti-Raghav Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस ”परिणीति चोपड़ा” और आम आदमी के नेता ”राघव चड्ढा” की शादी की तैयारियों जोरों शोरों से चल रही हैं. सगाई की तस्वीरों के बीच शादी की तैयारिसों की फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसके अलावा दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है. वहीं कुछ दिनों पहले ही शादी के इनविटेशन कार्ड की फोटो भी सामने आ गई थी, जिसमें शादी के सभी कार्यक्रमों की पूरी डीटेल्स दी गई थी.

शादी से पहले दोनों की लाइफ स्टाइल से लेकर उऩके नेट वर्थ (Parineeti Chopra Raghav Chadha net worth) तक की भी चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं दोनों की कुल संपत्ति के बारे में.

राघव से ज्यादा कमाती हैं परिणीति

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ”परिणीति चोपड़ा” (Parineeti Chopra Raghav Chadha net worth) एक लक्जरी लाइफ स्टाइल जीती हैं. फिल्मों में काम करने के साथ-साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं. वहीं ”राघव चढ्ढा” आम आदमी पार्टी के सांसद है और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अनुसार वह एक सीए हैं. इसके अलावा MyNeta.info के मुताबिक, नेता राघव की घोषित संपत्ति करीब 50 लाख रुपए है और चल संपत्ति लगभग 36 लाख रुपये है. इसी के साथ उनके पास खुद का एक घर, 4.94 लाख रुपये की कीमत का लगभग 90 ग्राम सोना और 1.32 लाख रुपए की कीमत की एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार हैं.

वहीं एक्ट्रेस परिणीति की कमाई की बात करें तो. अभिनेत्री की नेटवर्थ उऩके होने वाले पति राघव से कई गुना ज्यादा है. वो एक फिल्म में काम करने के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इस हिसाब से एक्ट्रेस एक महीने में करीब 40 लाख रुपए कमाती हैं. इसी के साथ उनके पास लगभग 60 करोड़ रुपए की संपत्ति भी है.

इस दिन सात फेरे लेंगे परिणीति-राघव

आपको बताते चलें कि 24 सितंबर को ”परिणीति और राघव” (Parineeti-Raghav Wedding) शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वहीं शादी के कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरु हो जाएंगें. रस्मों की शुरुआत महाराजा स्वीट्स में परिणीति की चूड़ा सेरिंमनी से होगी और वहीं खाने का इंतजाम भी किया गया है. फिर दोपहर तक इनर कोर्टयार्ड में लंच होगा. इसके बाद शाम को गोआवा गार्डेन में एक थीम इनेंट रखा गया है, जिसमें सभी घरवालों से लेकर दोस्त और रिश्तेदार 90 के दश्क वाले बॉलीवुड अंदाज में गेटअप होकर फंक्शन में आएंगे.

ठीक इसके अगले दिन 24 सितंबर को ताज लेक पैलेस में दोपहर में राघव चड्ढा की सेहराबंधी की रसम की जाएगी. फिर बारात पैलेस से निकलकर लीला पैलेस पहुंचेगी. जहां करीब 3.30 बजे जयमाल होगी और शाम 6.30 बजे तक शादी की रस्में पूरी हो जाएंगी. शादी होने के बाद शाम को एक छोटा सा रिसेप्शन भी रखा गया है

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...