Jawan Director Atlee : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, एक्ट्रेस नयनतारा और अभिनेता विजय सेतुपति की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन से भी ज्यादा हो गए है, लेकिन जवान की कमाई में कोई कमी नहीं आ रही हैं. वहीं इस बीच ‘जवान’ के  निर्देशक एटली ने फिल्म को ऑस्कर में भेजे जाने की अपनी इच्छा व्यक्त कर दी है.

एटली- मैं जवान को ऑस्कर में ले जाना पसंद करूंगा

दरअसल जब एक इंटरव्यू में निर्देशक एटली (Jawan Director Atlee) से पूछा गया कि, ‘क्या आप चाहते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अकादमी पुरस्कार की दौड़ में भी आगे जाए.’ तो इसका जवाब देते हुए एटली ने कहा, ‘बेशक, ‘जवान’ को भी जाना चाहिए, अगर सब कुछ ठीक हो जाए. मुझे लगता है कि हर प्रयास, हर कोई, हर निर्देशक, हर तकनीशियन जो सिनेमा में काम कर रहे हैं. उनकी नजर गोल्डन ग्लोब्स, ऑस्कर, राष्ट्रीय पुरस्कार और हर तरह के पुरस्कार पर होती है.’

इसी के आगे एटली ने कहा, ‘निश्चित रूप से हां, मैं भी जवान को ऑस्कर में ले जाना पसंद करूंगा. चलो देखते हैं. मुझे उम्मीद है कि शाहरुख सर इस इंटरव्यू को देखेंगे और पढ़ेंगे भी. इसके अलावा मैं उनसे कॉल करके पूछूंगा भी कि, ‘सर, क्या हमें इस फिल्म को ऑस्कर में ले जाना चाहिए?’

500 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही हैं ‘जवान’  

आपको बताते चलें कि एटली के निर्देशन (Jawan Director Atlee) में बनी फिल्म ‘जवान’ को भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर भी खूब प्यार मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. इसके अलावा जल्द ही फिल्म इंडिया में 500 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल होने वाली है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...