Neha Dhupia Success Story : अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ”नेहा धूपिया” को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपनी उम्दा एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. नेहा ने कई फिल्मों में अपने दमदार और स्ट्रांग रोल्स से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. उन्होंने कुछ ही समय में हिन्दी सिनेमा में फर्श से अर्श तक का सफर अपने बलबूते पर हासिल किया है. तो आइए जानते हैं बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ‘नेहा धूपिया’ के फिल्मी करियर के बारे में.

बतौर टीवी एक्ट्रेस शुरु किया था करियर

आपको बता दें कि अब तक के अपने करियर में बॉलीवुड एक्ट्रेस ”नेहा धूपिया” (Neha Dhupia) ने कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि फिल्मों में आने से पहले साल 2000 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर टीवी आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने टीवी सीरियल ‘राजधानी’ में अपनी शानदार एक्टिंग से इस इंडस्ट्री में कदम रखा था.

मिस यूनिवर्स के बाद बदली किस्मत

बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस ‘नेहा’ ने साल 2002 में भारत को मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में रिप्रजेन्ट किया था और मिस इंडिया कॉम्पिटिशन को जीता भी था. इसी के बाद से उनका बतौर एक्ट्रेस करियर शुरू हुआ.

मिस इंडिया बनने के अगले ही साल 2003 में उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने फिल्म कयामत से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि उनकी ये फिल्म हिट तो नहीं हो पाई लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग को देखकर उन्हें कई नए प्रोजेक्टस में काम करने का मौका जरूर मिला. इसके बाद उन्होंने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘चुपके चुपके’, ‘दस कहानियां’, ‘जूली’ और ‘हे बेबी’ आदि कई बड़ी फिल्मों में काम किया.

हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं एक्ट्रेस

आपको बताते चलें कि ”नेहा धूपिया” (Neha Dhupia) मीडिया के सामने अपनी बात को बेबाकी से कहने में भी कभी पीछे नहीं रहती है. उन्होंने कई बार कई मुद्दों पर निडर होकर अपनी बात रखी है. हालांकि इसके चलते वह कई बार लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं. वहीं, रोडीज में अपनी शानदार जजिंग के लिए भी नेहा की तारीफ की जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...