Kaun Banega Crorepati 15 : टीवी के सबसे पसंदीदा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (KBC15) की शुरुआत हो गई है. शो को एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. जहां एक तरफ महानायक कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते है. साथ ही उनसे बातचीत और मजाक-मस्ती भी करते दिखाई देते हैं.

अब सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गुजरात की धीमहि राजेन्द्रकुमार त्रिवेदी बिग बी को सलाह दे रही हैं.

कंटेस्टेंट ने बिग बी को दी ये सलाह

शो (Kaun Banega Crorepati 15) के दौरान धीमहि, अमिताभ बच्चन से सवाल करती है कि वो फिल्म भी करते हैं और अब केबीसी भी शुरू हो गया है तो ऐसे में आप सोशल मीडिया को कैसे मैनेज करते हैं? इस पर बिग बी ने कहा, ‘आप सोशल मीडिया पर हैं?’ फिर धीमहि त्रिवेदी ने कहा, ‘वो अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं.’ इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘मैंने यह भी देखा है कि आप रात को दो बजे भी पोस्ट करते हैं.’

इस पर अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘कुछ गलत काम कर रहे हैं हम?’ फिर धीमहि कहती हैं, ‘हमारे यहां कहा जाता हैं कि अगर रात को फोन चलाओ तो आंख के नीचे डार्क सर्कल आ जाते हैं. लेकिन आपको तो हैंडसम दिखना है. इसलिए आराम से सो जाया करिए 8 घंटे.’ इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘वो क्या है कि हम समय निकाल लेते हैं, क्या है कि हमको बहुत बुरा लगता है. एक तो हम ब्लॉग लिखते हैं और वो अगर न लिखें तो जितने हमारे फॉलोअर्स हैं, वो डांटना शुरू कर देते हैं. आपने बटन नहीं दबाया ठीक है.’

अमिताभ- जीवन में अच्छी और बुरी दोनों बातें होंगी

इसके आगे बीग बी (Kaun Banega Crorepati 15) ने कहा, ‘कई बार होता है कि हम भूल जाते हैं वो पोस्ट का बटन. सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आसानी से लोगों से संपर्क हो जाता हैं, दो अच्छी बात होती है, 10 गालियां भी पड़ती हैं.’

इसी के साथ उन्होंने (Amitabh Bachchan) आगे कहा, ‘जीवन में अच्छी बातें भी होंगी और बुरी बातें भी होगी. अगर कोई आपको बुरा कहता है तो चैलेज करके उसके विपरीत काम करना चाहिए. आपसे कोई कहे कि आप ये काम नहीं कर सकतीं, तो आप उसे चैलेंज की तरह ले लीजिए कि आप वो कर सकती हैं.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...