सवाल

मैं और मेरे पति कालेज में साथ थे. पहले दोस्ती हुई, धीरेधीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर हम ने शादी कर ली. शादी के दोतीन साल तक सब अच्छा रहा. इस बीच मैं एक बेटी की मां बन गई. बेटी अब 7 साल की हो गई है. पति ने शादी के बाद मुझे सब ऐशोआराम दिए हैं. प्यार भी करते हैं लेकिन उन के प्यार में अब वह बात नहीं रही जो पहले थी. ऐसा लगता है जैसे घर की, मेरी और बेटी की जरूरतों को पूरा करना ही उन की प्रायोरिटी हो गई है. उन के प्यार का वह पैशन, वह गरमजोशी जैसे कहीं खो गई है. मैं उन के उस प्यार के लिए तरस गई हूं. मैं ने उन से इस बारे में बात भी की तो हंसी में उड़ाते हुए वे कहने लगे कि तुम कुछ ज्यादा ही सोचती हो घर में बैठे हुए. मैं तो वैसा ही हूं जैसे पहले था. मैं बहुत उदास रहने लगी हूं. अपने अंदर एक खालीपन सा महसूस करती हूं. मैं खुश रहना चाहती हूं लेकिन रह नहीं पाती. समझ नहीं आ रहा मुझे क्या होता जा रहा है. आप ही मुझे इस अवस्था से बाहर निकालिए.

जवाब
सब से पहले तो आप एक बात अपने दिमाग में क्लीयर कर लें कि अब आप शादीशुदा हैं, लवबर्ड्स नहीं. कालेज के प्यार में और शादी के बाद के प्यार में फर्क होता है. कालेज के दिनों के प्यार में लवर्स को सिर्फ प्यार ही प्यार नजर आता है. दुनिया से उन्हें कोई लेनादेना नहीं होता. दुनिया सतरंगी दिखती है और प्रेमीप्रेमिका एकदूसरे को रि?ाने में लगे होते हैं. उस वक्त के प्यार में एक अलग ही पैशन होता है. शादी होने के बाद स्थिति बदल जाती है.

प्यार के साथसाथ घरपरिवार की जिम्मेदारी भी साथ आ जाती है. आदमी को अपना घरपरिवार, नौकरी सबकुछ देखना पड़ता है. ऐसे में आप यह सोचें कि वह कालेजबौय जैसा प्यार में खोया आप के आगेपीछे फिरता रहे तो यह तो पौसिबल नहीं है न. आप खुद कह रही हैं कि वे आप की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं तो जाहिर सी बात है कि वे आप को हर तरह से खुश रखने का प्रयास करते हैं. आप को तो बल्कि खुश होना चाहिए कि वे आप की, अपनी बच्ची की फिक्र करते हैं. जिंदगी में जो मिल रहा होता है, हमें उस की कद्र करनी चाहिए. पुरानी बातों को आज के साथ कंपेयर न करें.

आज को और कैसे खूबसूरत बनाया जा सकता है, इस के बारे में सोचिए. आप अपनी अच्छीभली, प्यारी सी छोटी फैमिली को बेकार की बातें सोच कर खराब मत कीजिए. जीवन में खुशी, प्यार आता नहीं, उसे जुटाया जाता है. आप पति के प्यार में कमी पा रही हैं लेकिन आप को नहीं लगता है कि आप के प्यार में भी कमी आ रही होगी ये सब फुजूल की बातें सोचसोच कर. दूसरे में कमी निकालने से पहले जरा खुद को भी देख लें, कहीं आप तो गलती नहीं कर रहीं. अच्छा होगा, बेकार की बातें दिमाग से निकाल कर जीवन को भरपूर जीने की कोशिश करें. पति को अपना भरपूर प्यार दें, फिर देखिए वे भी अपनी ओर से कमी नहीं छोड़ेंगे. प्यार ही प्यार को खींचता है, यह बात तो आप मानती हैं न. इसलिए खुश रखिए, देखिएगा सब अच्छा हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...