स्टार प्लस का पसंदीदा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नए- नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, इस सीरियल में आए दिन नया- नया ड्रामा हो रहा है. मेकर्स कहानी में ऐसे ट्विस्ट लाते हैं जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं.

बीते एपिसोड में दिखाया जाता है कि अभिनव को पुलिस पकड़कर ले जाती है, वहीं अभिमन्यु शैफाली का साथ देता है, लेकिन अभी ड्रामा खत्म नहीॆ हुआ है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि शैफाली का साथ पार्थ देता है और कहता है कि उसने हाथ उठाया है. जिसके बाद पार्थ अपने पापा को समझाने लगता है कि आपने अक्षरा के साथ क्या किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

वहीं अभिमन्यु मंजरी से कहता है कि अक्षरा ने भी अपने बच्चे खोएं हैं लेकिन मैंने तो उसे ही दूर कर दिया, आगे देखने को मिलेगा कि अक्षरा अभिनव को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन आ जाती है, वहां आकर वह सारी सबूत इक्ट्ठा करती है और बताती है कि सब गलत है इल्जाम.

इसके बाद से दोनों पुलिस स्टेशन से बाहर आ जाते हैं, वहीं आगे की कहानी में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिनव के साथ डेट रक निकल जाएगी , जिसके बाद से दोनों के बीच में काफी ज्यादा नया देखने को मिलेगा.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...