नैशनल हैल्थ सर्वे के मुताबिक भारत में तकरीबन 10 फीसदी पत्नियां बिना किसी वजह के पति की मारकुटाई करती हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पतियों को कूटने के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. ज्यादतर पतियों की पिटाई घर में आसानी से मिलने वाले सामान जूता, चप्पल, बैल्ट, बेलन और बरतनों से की जाती है. छत्तीसगढ़ की 50 वर्षीया खूबसूरत और दबंग कांग्रेसी विधायक अंबिका सिंहदेव के एनआरआई पति अमिताबो कुमार घोष ने सोशल मीडिया पर बड़े भावुक और दार्शनिक अंदाज में रोना रोया है कि विधायक पत्नी उन्हें पीटती है. दोनों के बीच में विवाद राजनीति को ले कर है.

अमिताबो ‘आंधी’ फिल्म के संजीव कुमार नहीं बनना चाहते, इसलिए उन्होंने अंबिका से गंदी राजनीति छोड़ कर परिवार पर ध्यान देने की मार्मिक अपील की है. इस ड्रामे का अंत क्या होगा, कहा नहीं जा सकता लेकिन हमदर्दी पति को मिल रही है तो जाहिर है पत्नी पीडि़त पतियों की तादाद बढ़ रही है क्योंकि वे मारे शर्म और लोकलाज के आपबीती शेयर नहीं कर पाते. शराब और दूध गुजरे कल की कट्टर हिंदूवादी साध्वी उमा भारती की राजनीति खात्मे की तरफ है जिन पर न तो मोदीशाह ध्यान दे रहे हैं और न ही आरएसएस की नजरें इनायत पहले सी रहीं. वक्त काटने के लिए उमा ने एक उबाऊ सा मुद्दा कुछ ड्रामाई अंदाज में चुना है. बीते दिनों वे बुंदेलखंड के ओरछा कसबे में शराब की दुकान के सामने गाय बांध कर खड़ी थीं और शराबियों से गाय का दूध पीने का आग्रह कर रही थीं. गाय हिंदुत्व की राजनीति का जज्बाती जरिया हमेशा से ही रही है जिस के प्रचार का अनूठा तरीका उमा ने चुना है जो कारगर नहीं हो रहा है. वह दौर गया जब लोग उन की बातों को भगवान की आवाज सम?ाते थे.

मध्य प्रदेश के सियासी पंडित उमा से हमदर्दी रखते दबी आवाज में कहने तो लगे हैं कि बड़ी बेआबरू हो कर न जाएं तो फायदे में रहेंगी. चाट विक्रेता केजरीवाल अभी तक तो अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और शाहरुख खान सरीखे लोकप्रिय नायकों के डुप्लीकेट ही सुर्खियां बटोरते थे पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल को लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं. ग्वालियर में गुप्ताजी की स्वादिष्ठ चाट वाले ठेले पर लोग चाटपकौड़ी खाने के बहाने उन के साथ सैल्फी लेने ज्यादा पहुंच रहे हैं जिस से गुप्ताजी को कोई एतराज नहीं क्योंकि इस से उन्हें नाम और दाम दोनों मिल रहे हैं. फूड ब्लौगर ने इंस्टाग्राम पर गुप्ताजी का चाट बेचते वीडियो शेयर किया. इस चाट वाले को देख हर कोई उसे केजरीवाल सम?ा कर सकते में आ जाता है. इस चाट विक्रेता ने चश्मा तक केजरीवाल स्टाइल में पहन रखा है.

इसे देख कर लोग कह रहे है कि इस केजरीवाल ने मोदीजी की सलाह पर सही अमल किया है कि पकौड़े बेचो. भक्त और भगवान अच्छी क्वालिटी के भगवान की यह खूबी होती है कि वह आश्वासन देने के एवज में भक्त की चड्ढी तक उतरवा लेता है लेकिन राजनीति के भगवानों को भक्तों की जरूरत ब्रैंडिंग के लिए रहती है. नरेंद्र मोदी इस दौर की राजनीति के सब से बड़े भगवान हैं जिन की भक्ति से कईयों को मलाई और रोजगार मिले हुए हैं. मानो यह धंधा हो. ऐसे में जो राहुल गांधी की भक्ति करेगा उसे आप क्या कहेंगे- पागल या दूरदर्शी या कुछ और, खुद तय कर लें. हरियाणा के जींद जिले के गांव काकडोद के निवासी पंडित दिनेश शर्मा ने राहुल को त्वमेव माता च पिता त्वमेव की तर्ज पर अपना ईष्ट मान लिया है. भारत जोड़ो यात्रा में वे पूरे वक्त रहे. दिनेश की इच्छा है कि राहुल पीएम बनें. इस बाबत कई तरह के त्याग भी उन्होंने कर रखे हैं. अच्छी बात तो यह है कि राहुल भी अपने इस प्रह्लाद का पूरा ध्यान रखते हैं. भक्त और भगवान के संबंध को सार्थक करते रहते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...