वर्षों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इ दिनों ट्विस्ट और टर्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एपिसोड में आपको देखने को मिला है कि मंजरी रुही से  अक्षरा का गाना सुनकर पुरानी यादों में खो जाती है.

उसके बाद मंजरी रूही को डांट देती है कि वह पुराना गाना न गाए, अपकमिंग एपिसोड में आरोही अपनी बेटी को समझाती नजर आएगी कि वह ये गाना आगे से कभी ना गाए, इस बीच दोनों का एक स्वीट बॉन्ड देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ?Sirat? (@abira_kaira05)

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिनव पर नाराज होती नजर आएगी, अभिमन्यु  अभिनव का इलाज करता नजर आएगा, जिसके बाद अभिनव ठीक हो जाएगा और अक्षरा उसे डांटती नजर आएगी. वह उसे ठीक से रोड़ ना क्रॉस किया है जिसके लिए वह उसे डांट रही है.

हालांकि उसके बाद से इस सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, अक्षरा से  अभिमन्यु मांफी मांगता नजर आ रहा है. एक समय ऐसा था जब अभिमन्यु ने अक्षरा पर सीरत की मौत का इल्जाम लगाया था. जिसके लिए वह मांफी मांगता है.

वह कहता है कि गुस्सा कितना भी हो हमें अपनी हदों को पार नहीं करनी चाहिए. इस बाद को सुनने के बाद से अक्षरा अभिमन्यु के पीछे भागती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...