टीवी एक्टर तुनीषा शर्मा की मौत को लेकर कई तरह की बातें इन दिनों होने लगी है, वह अपने को एक्टर शीजान खान के साथ रिलेशन में थी, लेकिन जैसे ही इनका ब्रेकअप हुआ वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
शीजान से ब्रेकअप के बाद से तुनीषा लगातार डिप्रेशन की शिकार हो रही थी, वह सीरियल दास्तान ए काबुल की शूटिंग के दौरान शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दे दी. जिसके बाद से लगातार उनकी मौत की खबर चल रही है.
Tunisha Sharma death case | Police today stated before the court that Sheezan had relations with other women too. Police should investigate the case from all angles: Pawan Sharma, Tunisha Sharma’s uncle, at Palghar pic.twitter.com/FacvXgiiuH
— ANI (@ANI) December 28, 2022
अब इस मामले में शीजान के मामा ने एएनआई को बयान दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि शीजान के कई दूसरी औरतों के साथ संबंध थें इसलिए तुनीषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. शीजान से मिलने के बाद से अदाकारा में कई बदलाव आएं थें वह हिजाब पहनने लगी थी.
View this post on Instagram
इधर पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार करके कस्टडी में पेश किया है, जहां पर लगातार शीजान से पूछताछ चल रही है. शीजान को पहले 3 दिन के लिए हिरासत में लिया गया था, अब 2 दिन और कस्टडी बढ़ा दी गई है. वहीं तुनीषा की मम्मी का रो रोकर बुरा हाल है.
वह बार बार तुनीषा का नाम लेकर उसे याद कर रही हैं, जब आखिरी विदाई अपनी बेटी को दे रही थी उस वक्त भी तुनीषा की मां की हालत काफी ज्यादा खराब लग रही थी. बार-बार अपनी बेटी को याद करके रो रही हैं.