इन दिनों अनुपमा सीरियल लगातार टीआरपी लिस्ट में बना  हुआ है, इस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हर कलाकार खूब मेहनत कर रहा है. बीते दिनों पाखी कैब वाले के बतमीजी का शिकार होती है, जिसे लेकर वनराज अनुपमा को दोषी ठहराता है,

वनराज को जवाब देने में अनुपमा कोई कसर नहीं छोड़ती है, लेकिन इस सीरियल के ट्विस्ट और टर्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शो में आगे दिखाया जाएगा कि कैसे अनुपमा केस को नहीं हटाएगी, अनुपमा उसकी एक भी बात नहीं सुनेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा और पाखी के साथ बतमीजी के बाद वनराज को वह खूब सुनाती है, अनुपमा कहती है कि मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है, मैं इस केस में पीछे नहीं हटने वाली हूं.

आगे अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पाखी से हुई बतमीजी की जिमम्मेदार डिंपल खुद को मनाती है. हालांकि डिंपल जिद्द पर अड़ जाती हैं. वहीं अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है. पाखी संग हादसे के बाद से वनराज उसे घर आने को कहता है. लेकिन वह माना करती है,

वहीं अनुपमा और अनुज पुलिस स्टेशन जाते हैं गुंडों का पता करने, जहां उन्हें अलग तरह का सबूत हासिल होता है. अनुपमा पाखी के साथ बहुत बतमीजी करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...