क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अब आपके शहर के हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ेगी. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस कैटेगरी में आते हैं.

7वें वेतन आयोग के अनुसार देश के करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी उनके शहर के हिसाब से बढ़ाई और तय की जाएगी. 7वें वेतन आयोग द्वारा देश के तमाम शहरों को, इस उद्देश्य के लिए तीन श्रेणियों, जिन्हें कथित तौर पर X, Y और Z नाम दिया गया है. में बांटा है.

एचआरए और महंगाई भत्ता

इस नए फैसले के मुताबिक एक्स, वाय और जेड श्रेणी के शहरों के लिए क्रमश: 24, 16 और 8 फीसदी एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) तय किया गया है.

एक्स श्रेणी के शहरों में कार्यरत कर्मचारियों को 5400, वाय श्रेणी के शहरों में कार्यरत कर्मचारियों को 3600 और जेड श्रेणी के शहरों में कार्यरत कर्मचारियों को 1800 रुपये से कम एचआरए नहीं मिलेगा.

इसका लाभ 7.5 लाख कर्मचारियों को हासिल होगा.

इसके अलावा महंगाई भत्ता दो चरणों में संशोधित होगा. महंगाई भत्ता 50 फीसदी से पार होने पर एक्स, वाय और जेड श्रेणी के शहरों में एचआरए क्रमश: 27, 18 और 9 फीसदी होगा. वहीं महंगाई भत्ता 100 फीसदी पार होने पर एचआरए क्रमश: 30, 20 और 10 फीसदी होगा. ये दरें तभी लागू होंगी जब महंगाई भत्ता क्रमश: 25 और 50 फीसदी की सीमा लांघ जाएगा.

इस तरह से शहरों के हिसाब से बढ़ेंगे भत्ते

उदाहरण के लिए आप नोएडा में हैं और आपकी बेसिक पे 18000 है तो आपको वाई श्रेणी के हिसाब से 16 फीसदी एचआरए और 18 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

तो आप भी जानिए किस श्रेणी में है आपका शहर…

एक्स कैटेगरी में आएंगे ये शहर

अभी तक की खबरों के मुताबिक अहमदाबाद , बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई पुणे इस श्रेणी में शामिल किए गए हैं.

वाय कैटेगरी में शामिल हैं ये शहर

आगरा, अजमेर, इलाहाबाद, अमरावती, अमृतसर, आसनसोल, औरंगाबाद, बरेली, बेलगांव, भावनगर, भिवंडी, भोपाल, भुबनेश्वर, बीकानेर, बोकारो, चंडीगढ़, कोयंबटूर, कटक, देहरादून, धनबाद, दुर्ग-भिलाई, दुर्गापुर, इरोड, फरीदाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, गुलबर्गा, गुंटूर, गुड़गांव, गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली-धारवाड़, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जालंधर, जम्मू, जामनगर, जमशेदपुर, झांसी, जोधपुर, कानपुर, कन्नूर, काकीनाड़ा, कोच्ची, कोट्टायम, कोल्हापुर, कोल्लम, कोटा, कोझिकोड़, कुर्नूल, लखनऊ, लुधियाना, मदुरई, मलप्पुरम, मालेगांव, मैंगलोर, मेरठ, मुरादाबाद, मैसूर, नागपुर, नासिक, नल्लौर, नोएडा, पटना, पुदुच्चेरी, रायपुर, राजकोट, राजामुंद्री, रांची, राउरकेला, सालेम, सांगली, सिलिगुड़ी, सोलापुर, श्रीनगर, सूरत, तिरुअनंतपुरम, पलक्कड़, थ्रिसुर, तिरुचिरापल्ली, तिरुप्पुर, उज्जैन, वड़ोदरा, वाराणसी, वसई-विरार सिटी, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, वारंगल.

अंतिम जेड कैटेगरी में देश के अन्य सभी शहरों को रखा गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...