मौजूदा विजेता भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 264 रनों पर समेट दिया. इस लक्ष्य को भारत ने शिखर धवन (46), मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से 40.1 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अनजाने में एक बड़ी गलती हो गई. धोनी की वजह से बांग्लादेश को बिना कुछ किए ही 5 अतिरिक्त रन मिल गए.
बांग्लादेश की पारी का 40वां ओवर चल रहा था और अश्विन गेंदबाजी कर रहे थें. अश्विन ने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद फेंकी (39.3) और महमुदुल्ला ने उसे फाइन लेग की तरफ एक रन बटौरा और वो दूसरे रन लेना चाह रहे थे पर उन्होंने लिया नहीं.
इसी बीच धोनी ने अपने स्टाइल में (बिना स्टंप्स देखे) थ्रो पकड़ कर स्टंप्स की तरफ फेंका लेकिन थ्रो को पकड़ने से पहले धोनी ने अपना एक दस्ताना उतार कर फेंक चुके थे और वो गेंद विकेट पर तो नहीं लगी, लेकिन धोनी के दस्ताने से छूते हुआ आगे चली गई. गेंद के विकेटकीपर धोनी के दस्ताने को टच करने की वजह से बांग्लादेश को बिना कुछ किए ही 5 रन मिल गए.
अनजाने में हुई धोनी की इस गलती की वजह से बांग्लादेश को पांच रन तो मिले ही साथ ही साथ इन पांच रन की बदौलत ही बांग्लादेशी टीम ने मैच में 200 रन के स्कोर को भी पार कर लिया था. दरअसल मैच में जब ये घटना घटी थी तब बांग्लादेश का स्कोर 199 रन था, लेकिन ये 5 अतिरिक्त रन मिलते ही उनका स्कोर 200 रन पार कर गया.