देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत गंभीर बताया जा रहा है,जिससे फैंस हर समय उनका हेल्थ अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे है, पर वो अब भी वेंटिलेटर पर ही हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. आइए जानते हैं.
अस्पताल में राजू श्रीवास्तव के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिससे सभी हैरान हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के साथ अस्पताल में एक घटना हुई है, जिसे जानने के बाद फैंस और परिवार वाले परेशान हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव जिस आईसीयू में भर्ती है, उस आईसीयू के अंदर एक अनजान शख्स सेल्फी लेने पहुंच गया.
View this post on Instagram
इसके बाद कॉमियन के परिवार वालों ने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से इसकी शिकायत की हैं और सुरक्षा की मांग की है. इस घटना के बाद राजू श्रीवास्तव के सुरक्षा के लिए गार्ड्स भी लगा दिये गये हैं. हाल ही में बताया गया था कि कॉमेडियन की सेहत में कोई सुधार नहीं आ रहा है, लेकिन इसके बाद शेखर सुमन ने ट्वीट कर बताया था कि राजू श्रीवास्तव अब पहले से ठीक है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को ट्रेडमिल पर दौड़ते समय हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
View this post on Instagram