आज मीरा की शादी हो रही होती यदि उस के एक सहकर्मी ने उस की जिंदगी में जहर न घोल दिया होता. अपने मोबाइल पर कैलेंडर चैक करते हुए उस ने देखा, आज के दिन उस ने कैलेंडर में सैट कर रखा था,‘नए जीवन में प्रवेश.’ पर नए जीवन में प्रवेश का सपना सपना ही रह गया. और ऐसा हुआ एक सहकर्मी के कारण जिसे वह अपना करीबी दोस्त मानती थी. उस के मानस पटल पर सारी घटना चलचित्र की भांति आती चली गई…
मीरा के मोबाइल की घंटी बजी थी. उस ने मोबाइल उठा कर देखा था,‘आशीष कौलिंग…’
“हैलो, आशीष गुड मौर्निंग,” उस ने मोबाइल औन कर कहा.
“गुड मौर्निंग मीरा. कैसी हो?” आशीष ने पूछा. उस की आवाज में वह खनक नहीं थी जो हमेशा रहती थी.
“ठीक हूं, अपना बताओ. सुबहसुबह कौल किया रविवार के दिन? और तुम कुछ चिंतित मालूम हो रहे हो. सब खैरियत तो है न…”
“एक बैड न्यूज है,” आशीष ने चिंतित स्वर में कहा.
“क्या?” मीरा के मन में कई आशंकाएं जन्म ले चुकी थीं. कोई दुर्घटना हुई क्या, किसी की मौत हो गई क्या?”
“मेरे इंस्टाग्राम पर किसी ने तुम्हारी आईडी से तुम्हारा न्यूड फोटो भेजा है. कह नहीं सकता कि यह तुम्हारी फोटो है या फोटोशौप से बनाई गई. पर जिस ने भी भेजा है जरूर वह तुम्हारा अहित करने की फिराक में है और कई लोगों को इस तरह के फोटो भेज रहा होगा. पहले भी 1-2 लोग दबे स्वर में तुम्हारे अश्लील व्यवहार की बातें कर रहे थे. पहले तो मैं ने उन की बातों पर ध्यान नहीं दिया पर इंस्टाग्राम पर तुम्हारे द्वारा भेजे गए अश्लील फोटो और संदेश से मैं समझ गया कि वे क्यों ऐसी बातें कर रहे थे. जरूर किसी ने तुम्हारा आईडी हैक किया है,” आशीष एक ही सांस में बोल गया.
“क्या? मुझे वह फोटो फौरवर्ड करो तो,” मीरा का दिल धक से रह गया.
सुना तो था उस ने कि लोगों के आईडी हैक कर सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जाता है पर कभी सोचा न था कि उस के साथ भी कभी ऐसा होगा.
“फोटो फौरवर्ड करने की आवश्यकता नहीं है, तुम अपना इंस्टाग्राम चैक करो, उस में सैंड मैसेज पर यह दिख जाएगा,“ आशीष ने कहा.
“मैं अभी चैक करती हूं, ”कह कर मीरा ने मोबाइल डिसकनैक्ट कर दिया.
मीरा सोशल मेडिया पर थी तो जरूर पर सक्रिय नहीं थी. उस की रुचि सोशल मीडिया में कुछ खास नहीं थी. कुछ ही पल में मीरा ने इंस्टाग्राम पर अपना आईडी चैक किया. कई लोगों के मैसेज पड़े थे उस पर. उस के आईडी से उस के कई परिचितों को उस का अश्लील फोटो भेजे गए थे. फोटो देख कर चौंक गई मीरा. यह निश्चित रूप से उस का फोटो नहीं था. किसी ने उस के चेहरे को किसी अश्लील चित्र के साथ जोड़ दिया था. पर किस ने और क्यों, वह समझ नहीं पाई.
फिर उस ने अपना फेसबुक खाता देखा. वहां भी यही स्थिति थी. कई ऐसे चैट थे जो उस ने किए ही नहीं थे. कई करीबी मित्रों ने चैट के जवाब में उसे सलाह भी दी थी कि उस का यह व्यवहार ठीक नहीं है और उस के लिए यह बड़ा ही विनाशकारी साबित होगा. पर कुछ ने काफी रस लिया था और जिस किसी ने हैक किया था उस के अकाउंट को उस ने भी वैसा ही जवाब उस की ओर से दिया था.
शाम तक एक और झटका लगा उसे जब उस के मंगेतर मनोज ने फोन कर बताया कि वह सगाई तोड़ रहा है. वह कुछ पूछ पाती इस से पहले ही उस ने फोन डिसकनैक्ट कर दिया. निश्चित रूप से यह इस अश्लील फोटो के कारण ही था. उस ने मनोज को समझाने के लिए फिर से फोन किया पर मनोज ने पहले तो फोन को डिसकनैक्ट कर दिया और बाद में उसे ब्लौक कर दिया.
इस का मतलब साफ है कि मनोज को भी किसी ने वह फोटो भेज दिया है. पर वह कौन हो सकता है? एकाएक उसे खयाल आया कि आज से 2 महीने पहले उस का सहकर्मी सुरेश ने उस से शादी का प्रस्ताव रखा था. सुरेश से उस की अच्छी बनती थी. वह उसे अपने दोस्त के रूप में देखती थी और बड़ी बेबाकी से उस के साथ पेश आती थी. औफिस में तो उस के साथ काम करती ही थी, कभीकभी बाहर कौफी पीने या स्नैक्स लेने भी जाया करती थी. पर वह सुरेश को सिर्फ और सिर्फ एक अच्छे सहकर्मी के रूप में देखती थी. शायद सुरेश के मन में उस के प्रति आकर्षण हो गया था. मजाक ही मजाक में वह कई बार उसे इशारा भी कर चुका था. पर वह उस के हर बात को मजाक में टाल दिया करती थी.
एक दिन सुरेश ने बड़ी ही गंभीरता से उस के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. पहले हंसी थी मीरा. पर जब सुरेश को गंभीर देखा तो उस ने साफसाफ कहा था, “देखो सुरेश, मैं तुम्हें एक अच्छे सहकर्मी के रूप में देखती हूं. तुम्हारे साथ शादी के बारे में मैं सोच भी नहीं सकती.”
“लेकिन क्यों? कितना खुश रहते हैं हम साथसाथ. और मैं वादा करता हूं कि तुम्हें हमेशा खुश रखूंगा,“ गंभीरतापूर्वक कहा था सुरेश ने.
“क्यों का कोई जवाब नहीं है मेरे पास. पर मित्रता और शादी 2 अलगअलग मामले हैं. मैं ने समझा था कि तुम मजाक कर रहे हो. पर मैं देख रही हूं कि तुम गंभीर हो. मैं भी पूरी गंभीरता के साथ कह रही हूं कि मैं तुम से शादी नहीं कर सकती. हां, दोस्त हम सदा के लिए रहेंगे.”
उस दिन के बाद सुरेश उस का दोस्त भी नहीं रह गया था. वह उस से दूरदूर रहने लगा था. पहले उस ने उसे समझाने की कोशिश की थी, पर जब सुरेश नहीं माना तो उस ने उसे अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया. औफिस के काम से सिर्फ काम भर का संपर्क रह गया था उस से. पहले की तरह साथसाथ घूमना, हंसनाबोलना नहीं होता था. करीब 6 महीने बीत गए होंगे इस बात को.
नजदीकी पुलिस स्टेशन में जा कर मीरा ने रिपोर्ट लिखवाई थी और सुरेश पर संदेह जताया था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उस ने ही किसी को पैसे दे कर उस के इंस्टाग्राम और फेसबुक खाते को हैक करवा कर उस की ओर से अश्लील फोटो और संदेश भेज दिया था, जिस के कारण न सिर्फ उस की बदनामी हुई थी बल्कि उस की सगाई भी टूट गई थी.
ऐसे भी सहकर्मी होते हैं दुनिया में जो साथसाथ काम करते हैं और अपनी बात नहीं मानने पर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. उस का जीवन तो उस ने बिगाड़ ही दिया है. खुद भी पुलिस से भागाभागा फिर रहा है. अपनी जिंदगी भी बिगाड़ ली है उस ने.
अपने मोबाइल के कैलेंडर से उस ने ‘नए जीवन में प्रवेश’ विवरण को डिलीट कर दिया और आह भर कर मोबाइल को एक ओर रख दिया. पर इतना ही काफी नहीं था. सुरेश को उस के किए की सजा मिलनी ही चाहिए और वह इस के लिए कोई न कोई उपाय जरूर करेगी. सब से पहला उपाय तो यह है कि पुलिस को उस का पता बताना होगा. सुरेश ने सोशल मीडिया के द्वारा उसे बदनाम किया है तो वह उसे उस के पुराने संबंध को आधार बना कर उसे पकड़वाएगी.
जब सुरेश से उस की दोस्ती थी तो वह उस के साथ सबकुछ शेयर करता था और उसे पता था कि अभी वह कहांकहां हो सकता है. उस ने आशीष को कौल किया, “आशीष, मेरी सहायता करो. मुझे अंदाजा है कि सुरेश अभी कहां हो सकता है. बस, तुम एक बार देखो वह उन स्थानों में से कहां छिपा है. जैसे ही पता चले मुझे फोन करना. मैं पुलिस को ले कर आऊंगी.”
“जरूर, जहां तक संभव होगा मैं सहायता करूंगा,” आशा के अनुसार आशीष ने कहा.
पहले 2 जगहों पर तो सुरेश नहीं मिला पर तीसरे जगह वह मौजूद था. वह स्थान उस का ननिहाल था. आशीष ने वहां से उसे फोन कर उसे बता दिया. मीरा ने पुलिस को जानकारी दी और आननफानन में सुरेश थाने में था. सुरेश अपने किए पर पछतावा कर रहा था और मीरा से हाथ जोड़ कर माफी मांग रहा था. वह आगे से ऐसी गलती न करने की बात कहते हुए गिड़गिड़ा कर केस वापस करने के लिए अनुरोध करने लगा. पर मीरा अपने फैसले पर दृढ़ थी.
मामले की चर्चा सभी ओर होने लगी तो उस के पूर्व मंगेतर की समझ में बात आई कि उस ने मीरा के साथ गलत व्यवहार किया है. उस ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और शादी करने की इच्छा जताई. पर मीरा का दृष्टिकोण साफ था,” मनोज, जो व्यक्ति अपनी होने वाली पत्नी पर विश्वास नहीं कर सकता, उस की बात सुने बिना उसे ब्लौक कर सकता है, उस के साथ जीवन बिताना मेरे लिए संभव नहीं है. तुम अपनी पसंद की लड़की ढूंढ़ लो और मुझे माफ करो.”