टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल महाभारत के नंद यानी रसिक दवे (Rasik Dave) का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 65 वर्षीय रसिक दवे का किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया.

रसिक दवे टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर थे. उन्होंने कई बड़े शोज में काम किया है. रसिक दवे ‘महाभारत’ में वह ‘नंदा’ के किरदार में नजर आए थे. आखिरी बार  उन्हें ‘एक महल हो सपनों का’ में देखा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ketki Dave ? (@ketki_dave_)

 

रसिक दवे की पत्नी एक्ट्रेस केतकी दवे टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. केतकी दवे स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ में नजर आ चुके हैं. रसिक ने हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ketki Dave ? (@ketki_dave_)

 

रसिक अपने पीछे पत्नी केतकी, एक बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं. साल 2006 में केतकी और रसिक एक साथ रियलिटी टीवी शो ‘नच बलिए’ में नजर आए थे. रसिक के निधन पर फैंस और सेलिब्रिटी  सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ketki Dave ? (@ketki_dave_)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...