भारत में सब से ज्यादा सोयाबीन की खेती मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान में होती है. मध्य प्रदेश का सोयाबीन उत्पादन में 45 फीसदी हिस्सा है, जबकि सोयाबीन उत्पादन में महाराष्ट्र का 40 फीसदी है.

सोयाबीन एमएसीएस 1407  : यह नई विकसित किस्म असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में खेती के लिए उपयुक्त है. यह किस्म प्रति हेक्टेयर 39 क्विंटल पैदावार देती है और प्रमुख कीटपतंगों के लिए प्रतिरोधी है.

सोयाबीन की यह किस्म पूर्वोत्तर भारत की वर्षा आधारित परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है. बिना किसी नुकसान के 20 जून से 5 जुलाई के दौरान बोआई के लिए यह अनुकूल है. इस किस्म को तैयार होने में लगभग 100 दिन लगते हैं.

सोयाबीन जेएस 2034 : इस की किस्म की बोआई का उचित समय 15 जून से 30 जून तक का होता है. इस किस्म में दाने का रंग पीला, फूल का रंग सफेद और फलियां फ्लैट होती हैं. यह किस्म कम वर्षा होने पर भी अच्छा उत्पादन देती है.

इस किस्म का उत्पादन तकरीबन एक हेक्टेयर में 24-25 क्विंटल तक होता है. फसल की कटाई 80-85 दिन में हो जाती है.

सोयाबीन फुले संगम/केडीएस

726 : यह किस्म साल 2016 में महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय, राहुरी, महाराष्ट्र द्वारा अनुशंसित किस्म है. इस का पौधा अन्य पौधे के मुकाबले ज्यादा बड़ा और मजबूत है. 3 दानों की फली है. इस में 350 तक ही फलियां लगती हैं. इस का दाना काफी मोटा है.

यह किस्म महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में अधिकतर लगाई जाती है. यह किस्म लीफ स्पौट और स्कैब के लिए भी प्रतिरोधी है. 5 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इस किस्म की खेती के लिए सिफारिश की जाती है. यह किस्म  100 से 105 दिनों में तैयार होती है.

बीएस 6124  : सोयाबीन की इस किस्म की बोआई का उचित समय 15 जून से 30 जून तक का होता है. इस किस्म की बोआई के लिए बीज की मात्रा 35-40 किलोग्राम प्रति एकड़ पर्याप्त होती है. इस किस्म से एक हेक्टेयर में तकरीबन 20-25 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है. सोयाबीन की यह फसल 90-95 दिनों में तैयार हो जाती है.

प्रताप सोया-45 (आरकेएस-45) : यह किस्म 30 से 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है. सोयाबीन की इस वैरायटी की बढ़वार काफी अच्छी होती है. इस के फूल सफेद होते हैं. यह किस्म राजस्थान के लिए खास है. यह किस्म 90-98 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. यह पानी की कमी को कुछ हद तक सहन कर सकती है. वहीं सिंचित क्षेत्र में उर्वरकों के साथ अच्छी प्रतिक्रिया देती है. यह किस्म यलो मोजैक वायरस के प्रति कुछ हद तक प्रतिरोधी है.

जेएस 2069 : इस किस्म की बोआई का उचित समय 15 जून से 22 जून तक का होता है. सोयाबीन की बोआई करने के लिए

40 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ की जरूरत होती है. यह फसल 85-86 दिनों में तैयार हो जाती है.

जेएस 9560 : इस किस्म की बोआई का उचित समय मध्य जून के बाद तक है. इस की बोआई के लिए तकरीबन एक एकड़ में 40 किलोग्राम बीज की जरूरत होती है.

इस किस्म से एक हेक्टेयर में तकरीबन 25-28 क्विंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है. इस किस्म से सोयाबीन की फसल 80-85 दिन में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.

जेएस 2029 : सोयाबीन की इस किस्म की बोआई का उचित समय 15 जून से 30 जून तक का होता है. इस किस्म की बोआई करने के लिए प्रति एकड़ 40 किलोग्राम बीज की जरूरत होती है.

सोयाबीन जेएस 2029 किस्म का उत्पादन तकरीबन एक हेक्टेयर में 25-26 क्विंटल तक होता है. इस किस्म से सोयाबीन की बोआई करने पर फसल 90 दिन में तैयार हो जाती है. इस किस्म में पत्ती नुकली, अंडाकर और गहरी हरी होती है, वहीं शाखाएं 3 से 4 रहती हैं. बैंगनी रंग के फूल आते हैं, पीले रंग का दाना होता है और पौधों की ऊंचाई 100 सैंटीमीटर रहती है.

एमएयूएस 81 (शक्ति) : यह किस्म 93-97 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. इस किस्म से 33 से 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार प्राप्त की जा सकती है.

इस किस्म के पत्ते गहरे हरे रंग के होते हैं, फूलों का रंग बैंगनी होता है और इस के बीज पीले आयताकार होते हैं. यह किस्म मध्य क्षेत्र के लिए उपयुक्त पाई गई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...