पहली जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वार्मअप मैच का दौर शुरू हो चुका है. भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों को वार्मअप मैच में पराजित किया. क्रिकेट प्रेमियों की नजर यूं तो हर खिलाड़ी पर होगी लेकिन भारत की टीम के इन खिलाड़ियों से चैंपियंस ट्रॉफी में खास कमाल की उम्मीद है.
विराट कोहली
विराट कोहली पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में भारत की अगुवाई कर रहे हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उनपर सबकी नजर होगी. आईपीएल में भले ही उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन अच्छा न रहा हो, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर विराट ने निराश नहीं किया. पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का साथ होना भी विराट के लिए मददगार होगा.
एम एस धोनी
धोनी की कप्तानी में चार साल पहले भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. 2016 में, उन्होंने 2019 विश्वकप तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मन बनाया है और शायद यह इस बार भी टीम के लिए बेहतर साबित हो. कप्तान विराट कोहली के साथ धोनी की जोड़ी कमाल कर सकती है. फिलहाल इस वक्त तेज विकेटकीपर और मध्य क्रम के खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता.
रवींद्र जाडेजा
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे रवींद्र जाडेजा पर भी नजर होगी. इंगलैंड में खेले अपने 12 वनडे मैचों में जाडेजा ने 23 विकेट लिए और 114.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 266 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करने वाले जाडेजा पर चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़ा दारोमदार होगा.
हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2017 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हार्दिक पांड्या के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. एक ऑल राउंडर के तौर पर अपने सात एकदिवसीय मैचों में पांड्या ने नौ विकेट लिए हैं और एक अर्द्धशतक लगाया है. 23 साल के इस खिलाड़ी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी एक बड़ा मौका है और उन पर सबकी नजरें होगी.
भुवनेश्वर कुमार
26 विकेट लेकर आईपीएल 2017 के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं. इंग्लैंड में खेले अपने नौ वनडे मैचों में भुवनेश्वर ने औसत 4.10 रन प्रति ओवर देकर 24.63 की औसत से 11 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की पिच पर अनुभव और बेहतरीन फॉर्म के बदले भारत को दांये हाथ के इस गेंदबाज से ट्रॉफी की उम्मीद है.