टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन  लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस कई महीनों से सोशल मीडिया पर शो को लेकर मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. आइए बताते हैं, क्या है पूरा मामला.

दरअसल हाल ही में शो में दिखाया कि सम्राट की मौत हो गई. इसके कहानी का ट्रैक पूरी तरह बदल गई है. सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में सेरोगेसी ट्रैक शुरू हो चुका है.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट ने गीता को अपने बच्चे की सेरोगेट मदर के तौर पर चुना है. हालांकि भवानी इस बात से खुश नहीं है. वह जल्द ही भपाखी को सई के बच्चे की सेरोगेट मदर बना देगी

कहानी में यह बदलाव फैंस को हजम नहीं हो रहा है. फैंस का कहना है कि मेकर्स पाखी को बीच में लाकर विराट और सई की लव स्टोरी को बर्बाद कर रहे हैं.

 

शो के इस ट्रैक के कारण फैंस मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बंद करने की गुहार लगा रहे हैं. फैंस मेकर्स को खूब सुना रहे हैं. फैंस का कहना है कि विराट और सई के बीच पाखी को लाकर कहानी को बर्बाद किया जा रहा है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...