टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि बरखा अनुज-अनुपमा के बीच जहर घोलने का काम कर रही है. वह अनुज को शाह परिवार के खिलाफ भड़का रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, शो के नए एपिसोड के बारे में…
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शो में राखी दवे की धमाकेदार एंट्री होगी. वह ‘अनुपमा’ की जिंदगी में फिर से तांडव मचाने वाली है. शो से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी दवे यानी तसनीम नेरुकर की वापसी हो चुकी है, जिसने आते ही शाह फैमिली की वाट लगाना शुरू कर दिया है. राखी दवे आते ही बा से लड़ती नजर आ रही है तो वहीं अनुपमा दोनों के बीच में सुलह कराने की कोशिश कर रही है.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जा रहा है कि कपाड़िया हाउस में बरखा अनुपमा को जमकर परेशान कर रही है तो वहीं अब राखी दवे भी अनुपमा का जीना हराम करेगी. शो में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा के घर में किंजल गिर जाती है. किंजल के गिरते ही अनुपमा घबरा जाती है. अनुज और अनुपमा किंजल को अस्पताल लेकर जाते हैं. वनराज भी अनुज के घर पर पहुंच जाता है. वनराज की वजह से अनुपमा-अनुज के रिश्ते में दरार आने वाला है.
View this post on Instagram
शो में ये भी दिखाया गया कि वनराज इस घटना का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराया. वनराज ने कहा कि अब उसके बच्चे अनुपमा के घर पर नहीं आएंगे. ये बात सुनकर अनुपमा घबरा जाती है. तो दूसरी तरफ बापूजी वनराज का गुस्सा शांत करवाने की कोशिश करते हैं.