बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) पर ड्रग्स लेने का गंभीर आरोप लगा है. रिपोर्ट के अनुसार, एक पार्टी में कथित तौर पर सिद्धांत कपूर ड्रग्स का सेवन करते पाए गए. इसके बाद उन्हें बेंगलुरु में हिरासत में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि सिद्धांत कपूर इस समय पुलिस की हिरासत में हैं. सिद्धांत कपूर ने ‘चुप चुप के’, ‘भूल भुलैया’, ‘भागम भाग’ जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम किया है. जबकि उन्होंने ‘जज्बा’, ‘हसीना पारकर’ और ‘चेहरे’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अहम किरदार निभाया है.
View this post on Instagram
हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्लीन चिट दे दी थी. उन्हें पिछले साल एक क्रूज ड्रग्स बस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान ने पिछले साल लगभग एक महीना जेल में बिताया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट के मुताबिक शक्ति कपूर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी. सिद्धांत की बात करें तो वो कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram